महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एक रैली के दौरान अचानक बेहोश हो गए. वह मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी चक्कर आया और गिर गए. इस दौरान मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें संभाला. इस घटना का वीडियो सामने आया है. हालांकि, गडकरी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अब ठीक हैं.
जानकारी के मुताबिक, नितिन गडकरी बुधवार दोपहर यवतमाल के पुसद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपना भाषण शुरू ही किया था कि अचानक बेसुध होकर मंच पर गिर गए. गड़करी के गिरते ही रैली में अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोग केंद्रीय मंत्री को तत्काल अस्पताल लेकर गए.
नितिन गडकरी ने बताया अब कैसी तबीयत
इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है मंच पर मौजूद लोग और उनके सुरक्षकर्मी नितिन गडकरी को उठाकर ले जा रहे हैं. इस घटना के बाद गडकरी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'
Bharatiya Janata Party (BJP) leader Nitin Gadkari faints during speech at election rally in Maharashtra's Yavatmal #DNAUpdates | #NitinGadkari | #LokSabhaElections2024 | #BJP pic.twitter.com/sfkE8rqDEG
— DNA (@dna) April 24, 2024
बता दें कि नितिन गडकरी यवतमाल में एनडीए के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार गए थे. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले 2018 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश होकर गिए थे.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यवतमाल में भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी, Video