Nita Ambani workout : रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी 61 की उम्र में भी फिट हैं. उन्होंने अपनी फिटनेस का राज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वीडियो शेयर कर दिया था. साथ ही उन्होंने महिला को संदेश दिया कि आप जिस भी उम्र की हैं, फिटनेस को दरकिनार न करें. अपनी फिटनेस का वीडियो जार कर नीता ने कहा कि महिलाएं अपने आप को सबसे पीछे रखती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं करना है. 

वर्कआउट वीडियो किया शेयर 
वीडियो में नीता वर्कआउट करती दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा, 'हम महिलाएं हमेशा खुद को आखिरी में रखती हैं. हमारी जरूरत हमेशा कहीं और होती है और धीरे-धीरे बिना एहसास किए हम अपने शरीर की सुनना ही बंद कर देते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि अगर हम अपनी देखभाल नहीं करेंगे तो कौन करेगा.'

उम्र सिर्फ एक नंबर
आगे उन्होंने कहा, '50 और 60 की उम्र में सेहत और खुशहाली पर ध्यान देना और भी जरूरी हो जाता है. तीस की उम्र के बाद महिलाओं की मांसपेशियां हर दशक में 3 से 8 प्रतिशत तक कम होने लगती हैं. उम्र बढ़ने के साथ ये और भी तेजी से कम होने लगती हैं. समय के साथ हमारा शरीर कई बदलावों से गुजरता है. हमारी मांसपेशियां, हड्डियों की मजबूती, संतुलन, गतिशीलता और ताकत कम होने लगती है. हमारा मेटाबॉलिज्म और सहनशक्ति भी घटने लगती है. इसलिए अपनी देखभाल करना और भी जरूरी हो जाता है. खासतौर पर 60 के बाद.'

ये नीता अंबानी की पसंदीदा एक्सरसाइज
नीता अंबानी ने बताया कि जिम एक्सरसाइज में उन्हें लेग डे, यानी की पैरों की एक्सरसाइज करना बेहद पसंद है. उन्होंने कहा, 'लेग डे मेरे फेवरेट हैं. मेरे पैर एक डांसर के हैं. मैं 6 साल की उम्र से भरतनाट्यम कर रही हूं, लेकिन मैं वर्कआउट को मिक्स करना पसंद करती हूं. लेग्स, अपर बॉडी, बैक… हर दिन शरीर के नए हिस्से पर फोकस रहता है. मैं हफ्ते में 5-6 दिन वर्कआउट करती हूं. मोबिलिटी, फ्लेक्सिबिलिटी, योग और कोर स्ट्रेंथ मेरी डेली रूटीन का हिस्सा हैं. कई बार मैं स्विमिंग और एक्वा एक्सरसाइज भी करती हूं और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं पूरे एक घंटे डांस करती हूं.''

जब वर्कआउट नहीं कर पातीं तो...
नीता अंबानी ने ये भी बताया कि सफर के दौरान जब वह वर्कआउट नहीं कर पाती हैं तो वह क्या करती हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं ट्रैवल करती हूं और कुछ भी मुमकिन नहीं होता. तब मैं वॉक करना पसंद करती हूं. मैं 5 से 7 हजार स्टेप्स चलती हूं. मेरी डाइट बैलेंस्ड है. मैं शाकाहारी हूं. मेरा खाना ऑर्गेनिक और नेचुरल होता है.' उन्होंने कहा, 'प्रोटीन लेना बहुत जरूरी है और मैं चीनी और शुगर सब्स्टिट्यूट से पूरी तरह परहेज करती हूं. जब मैं व्यायाम करती हूं तो मुझे सुकून मिलता है. व्यायाम पूरे दिन मुझे पॉजिटिव बनाए रखता है. यह एंडोर्फिन रिलीज करता है. हैप्पी हार्मोन्स, जो स्ट्रेस कम करते हैं.'


यह भी पढ़ें - Nita Ambani की कलाई में दिखी 2,364 हीरे जड़ी घड़ी, कीमत इतनी की सोचकर भी आ जाए पसीना, देखें फोटो


'खुद को प्राथमिकता दें'
नीता अंबानी ने कहा, 'वर्क आउट सिर्फ वजन उठाने तक सीमित नहीं है. यह एनर्जी और स्टैमिना, रोजमर्रा की जिंदगी में चाहिए. मेरे लिए यह मेरे नाती पोतों को गोद में उठाने और उनके कदम से कदम मिलाने के बारे में है. यह उम्र से लड़ने की बात नहीं है. यह उम्र को अपनाने की बात है. अगर मैं यह 61 साल की उम्र में कर सकती हूं तो आप भी कर सकती हैं. समय निकालें, खुद को प्राथमिकता दें. अपने लिए आगे बढ़ें. यह मुश्किल नहीं है. रोजाना सिर्फ 30 मिनट और हफ्ते में चार दिन वर्कआउट करें. जब आप मजबूत होते हैं तो कोई आपको रोक नहीं सकता. तो पहला कदम उठाइए, रुकने वालों में नहीं, आगे बढ़ने वालों में शामिल होइये. द स्ट्रॉन्गर हर मूवमेंट से जुड़ें और आज ही शुरुआत करें.' 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Nita Ambani looks fit even at the age of 61 the secret of her fitness is shown in the video special message to women
Short Title
61 की उम्र में भी नीता अंबानी दिखती हैं फिट, Video में दिखा फिटनेस का राज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नीता अंबानी
Date updated
Date published
Word Count
660
Author Type
Author