डीएनए हिंदी: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन दिनों वॉशिंगटन डीसी के दौरे पर हैं. यहां एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने भारत की छवि खराब करने वालों को करारा जवाब दिया. अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में मुसलमान अपना काम बखूबी कर रहे हैं और तरक्की कर रहे हैं. उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान में मुसलमान तबाह हो गए हैं. उन्होंने सवाल उठाने वालों से पूछा कि क्या भारत में 2014 के बाद मुस्लिम आबादी कम हो गई है?
PIIE के अध्यक्ष एडम एस पोसेन के सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मुझे लगता है कि वे निवेशक जवाब दे रहे हैं जो भारत आते रहे हैं और आ रहे हैं. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि आइए और देखिए कि भारत में क्या हो रहा है.' भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की अवधारणा को निर्मला सीतारमण ने सिरे से खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें- अनशन के लिए तैयार सचिन पायलट, कांग्रेस ने भी दे डाली चेतावनी, आज हो जाएगा फैसला?
पाकिस्तान पर भी कसा तंज
उन्होंने कहा, 'भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है. मैं पूछना चाहूंगी की क्या भारत में मुस्लिम आबादी 1947 की तुलना में बढ़ रही है? क्या जनसंख्या सिर्फ संख्या में बढ़ रही है? अगर मुस्लिमों का जीवन मुश्किल बना दिया गया होता तो ऐसा होता? पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत खराब होती जा रही है और उनकी संख्या भी कम हो रही है.'
यह भी पढ़ें- यूक्रेन की मंत्री बोलीं- भारत विश्वगुरु है, यूक्रेन का समर्थन करना होगा Right Choice
सीतारमण ने आगे कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि विरोध करने के लिए मैं एक देश का नाम क्यों लेती हूं. आजादी के वक्त पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक देश घोषित किया लेकिन कहा कि अल्पंसख्यकों की रक्षा की जाएगी. हकीकत ये है कि वहां अल्पसंख्यकों की संख्या कम हो रही है कुछ मुस्लिम समुदाय भी खत्म हो गए हैं जबकि आप भारत में देखेंगे कि मुस्लिम आगे बढ़ रहे हैं, अपना कारोबार कर रहे हैं, उनके बच्चे शिक्षित हो रहे हैं, उन्हें फेलोशिप दी जा रही है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
निर्मला सीतारमण बोलीं, 'भारत में मुसलमान कर रहे तरक्की, पाकिस्तान वाले हो गए तबाह'