डीएनए हिंदी: नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती (Recruitment) करने जा रहा है. यूपी में एनएचएम ने विज्ञापन जारी की बताया कि वह यूपी में एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट-एलोपैथिक की भर्ती करने जा रहा है. सभी रिक्त पद संविदा के तहत भरे जाएंगे. एनएचएम के तहत जारी विज्ञापन के अनुसार, रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक मानदेय दिया जाएगा. सभी रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है. यह 12 दिसंबर तक जारी रहेगी.
किस पद पर कितनी वैकेंसी
कैसे करें अप्लाई
- https://upnrhm.gov.in/ पर जाएं.
- Updates में ऑनलाइन एप्लिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें.
- नया टैब खुलेगा. यहां दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़कर रजिस्टर करने के लिए
- आगे बढ़ें.
- सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स भरें और कॉनटेक्ट डिटेल दें.
- आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड एसएमएस के जरिए मोबाइल और ईमेल पर दिया जाएगा.
- अब लॉग आउट करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद दोबारा से लॉन-इन करें.
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें.
- एप्लिकेशन एक बार भरने के बाद वापस नहीं ली जा सकती, इसलिए ध्यान से भरें.
पढ़ें- टाटा ग्रुप 40,000 से ज्यादा महिलाओं को देगा नौकरी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पढ़ें- Startups में 'फंडिंग विंटर' की वजह से करीब 60 हजार लोग गंवा सकते हैं नौकरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुड न्यूज! यूपी में होगी 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन का तरीका