डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए इंडिया हिंदी डॉट कॉम में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिन पर आज पूरे देश की नजर होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अपनी धमाकेदार एंट्री दर्ज करा दी है. भारत वेटलिफ्टिंग में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ड तीनों मेडल जीत चुका है. अब देखना होगा कि रविवार को होने वाले गेम्स में भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है. वहीं आज पीएम अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए मन की बात भी करने वाले हैं. इस पर भी देशवासियों की नजर रहेगी कि आज पीएम किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के ऐलान और तीन कांग्रेस विधायकों के घर चल रही छापेमारी में मिले कैश की गिनती भी होनी है.

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 'मन की बात'
आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मशहूर रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए जनता से मुखातिब होंगे. यह प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 91वां एपिसोड होगा. इस बार का कार्यक्रम इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसके लिए पीएम ने खुद आम जनता से सुझाव मांगे थे. उन्होंने ट्विट कर कहा था कि वह इस कार्यक्रम के लिए उन्हें अपने सुझाव भेजें. अब देखना होगा कि जनता ने पीएम को कैसे सुझाव दिए और कौन सा सुझाव पीएम को बेहद पसंद आया. साथ ही नजर रहेगी इस बात पर कि आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत-पाक मैच पर रहेगी नजर
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने दूसरे दिन मेडल टैली में खाता खोल लिया. उसे गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिले और तीनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले. भारत के पास अब तीसरे दिन भी मेडल जीतने के मौके रहेंगे. साथ ही बाकी खेलों में उसके पास मेडल मुकाबलों के करीब जाने का मौका रहेगा. इस बीच आज रविवार को भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों का मुकाबला भी देखने को मिलेगा. साल 2016 के बाद पहली बार दोनों टीमें टी20 में आपस में खेलेंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर

आज है इनकम टैक्स रिर्टन दाखिल करने की आखिरी तारीख
आज वित्तीय वर्ष 2021-22 (AY 2022-23) के लिए आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने की आखिरी तारीख है. आयकर विभाग (Income Tax Department) की वेबसाइट पर दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक 4.52 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है. इस बार विभाग ने अंतिम तिथि बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में आप आज ही अपना आयकर रिटर्न जरूर दाखिल कर दें. यहां पढ़ें पूरी खबर

नोटों भरी कार संग पकड़े गए तीन कांग्रेसी विधायक
शनिवार को झारखंड के तीन विधायकों को पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने भारी कैश के साथ पकड़ा था. ये तीनों ही विधायक कांग्रेस (Congress) पार्टी के हैं. इन विधायकों के साथ इतना कैश बरामद किया गया है कि पश्चिम बंगाल ने इसकी गिनती के लिए मशीने लगा दी हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की पुलिस का कहना है कि कैश की गिनती के बाद ही बताया जा सकता है कि इन लोगों के पास से कितना कैश मिला है. आज इस खबर पर भी नजर रहेगी क्योंकि यह घटना सामने आने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर
 
भारत बंद का ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज (31 जुलाई को) न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर भारत बंद बुलाया था. इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का कहना था कि आम लोगों को भारत बंद के दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी. जरूरी सेवाएं बाधित नहीं होगी. देशभर में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रहेगी. नेशनल हाईवे पर सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक 4 घंटे धरना देते हुए चक्का जाम करने का ऐलान किया गया था. हालांकि कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को त्योहार होने की वजह से यह धरना प्रदर्शन और भारत बंद को स्थगित करने की खबरें भी सामने आ रही हैं. अब देखना होगा कि संयुक्त किसान मोर्चा आज भारत बंद के अपने ऐलान पर अडिग रहता है या सच में त्योहार के चलते इसे स्थगित कर दिया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
news-top-news-today-Man-ki-baat-commonwealth-games-ITR-last-date-Bharat-bandh
Short Title
Top News Today: ITR भरने की आखिरी तारीख, CWG में भिड़ेंगे भारत-पाक, पढ़ें आज किन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Top News Today
Caption

Top News Today

Date updated
Date published
Home Title

Top News Today: ITR भरने की आखिरी तारीख, CWG में भिड़ेंगे भारत-पाक, आज इन खबरों पर रहेगी देश की नजर