डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि महिला का वजन पहले से कुछ ज्यादा हो गया था. पीड़ित महिला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पति अक्सर उन्हें ओवरवेट होने का ताना देता रहता था और अब यही कारण देते हुए शौहर ने महिला को तलाक का नोटिस भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत जाकिर कॉलोनी निवासी नजमा ने बताया, 'सलमान से मेरी शादी 8 साल पहले हुई थी. हमारा एक बेटा भी है. सलमान अक्सर मुझे मोटी होने के ताने देता रहता था. 1 महीने पहले उसने मुझे घर से जाने को कह दिया और फिर तलाक का नोटिस भेज दिया'. महिला ने आगे कहा, 'नोटिस को देख मैं हैरान रह गई थी. जब मैंने शौहर से इसे लेकर बात करने कि कोशिश की तो पता चला कि मोटा होना ही मेरा कसूर था. सलमान ने मुझसे कहा कि तुमारा वजह बहुत ज्यादा है इसलिए अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता'.
यह भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज है भारतीय अर्थव्यवस्था, फिर भी सामने देश के सामने हैं बड़ी चुनौतियां
अब महिला ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. उसने कई बार सलमान से संपर्क करने की कोशिश भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. महिला ने बताया, 'वो मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं और ना ही परिवार की ओर से ही कुछ जवाब मिल पा रहा है.'
इधर, मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नजमा बुधवार की रात अपने परिवार के साथ थाना लिसाड़ी गेट पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. अगर किसी ने इस तरह से रिश्ता खत्म किया है तो पड़ताल की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अब Twitter पर लिखने के बाद Edit कर पाएंगे ट्वीट, जानिए पहले किन ट्विटर यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तुम बहुत मोटी हो गई हो...कहकर पति ने दिया पत्नी को तलाक, थाने पहुंची पीड़िता