लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर चार फेज में अब तक 379 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके है. अब पांचवें फेज को लेकर 8 राज्यों और यूटी के 49 सीटों को मतदान होने हैं. ये मतदान 20 मई को होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. वहीं भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा कह दिया है. पढ़ें दिन की 5 बड़ी खबरें.

पांचवें फेज को लेकर धुआंधार रैलियां
पांचवें फेज में महाराष्ट्र और यूपी की 13-13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की 5, जम्मू कश्मीर की एक और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान होंगे. इस फेज को लेकर नेताओं की तरफ से धुआंधार रैलियां और रोड शोज किए जा रहे हैं. यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव से संबंधित पल-पल के अपडेट.

कहां हैं अतीक की पत्नी, ED ने शाइस्ता के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
दिवंगत गैंगस्टर-नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिवगंत गैंगस्टर-नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ कथित तौर पर करोड़ों रुपये की उगाही से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है. लखनऊ स्थित पीएमएलए (PMLA) की स्पेशल कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में शाइस्ता परवीन के खिलाफ करोड़ों की वसूली के रैकेट संचालन करने के साक्ष्य पेश किए हैं. पढ़िए ये रिपोर्ट.

Sunil Chhetri ने इंटरनेशनल फुटबॉल को कहा अलविदा
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अचानक इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सुनील छेत्री ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर दी. सुनील ने बताया कि कुवैत के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबला देश के लिए उनका आखिरी मैच होगा. पढ़िए ये रिपोर्ट.

उत्तरी और पूर्वी भारत के राज्यों में हीट-वेव को लेकर अलर्ट
लगातार गर्म मौसम से जूझ रहे उत्तरी और पूर्वी भारत के कई इलाकों में लोगों को कुछ राहत मिली है. ये राहत तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से आई है. लोग पिछले दिनों भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहद परेशान थे. हालांकि फिर से एक बार हीट वेव आने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की तरफ से पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, दिल्‍ली एनसीआर से लेकर बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा उत्तरी और पूर्वी राज्यों में भयानक गर्मी पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पढ़िए ये रिपोर्ट. 


यह भी पढ़ें: पांचवे चरण में हॉट सीटों पर होगा चुनावी दंगल, स्मृति, राहुल समेत इन नेताओं की किस्मत का होगा फैसला


बेटी आराध्या के साथ Cannes 2024 के लिए रवाना हुईं Aishwarya Rai
77वें कान फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) की शुरुआत हो चुकी है. दुनियाभर के सितारे इसमें शामिल होने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पहुंच रहे हैं. भारत के भी कई सेलेब्स इवेंट में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) को भी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बीती रात स्पॉट किया गया. पढ़ें ये रिपोर्ट.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
news dna top news headlines 16 may pm modi rally delhi ncr heat wave bjp congress rashifal ipl
Short Title
DNA Top News: पांचवें फेज के लेकर पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां, दिल्ली-एनसीआर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Top News of The Day
Caption

Top News of The Day

Date updated
Date published
Home Title

DNA Top News: पांचवें फेज के लेकर पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा तापमान, पढ़ें दिन की टॉप 5 खबरें 

Word Count
526
Author Type
Author