डीएनए हिंदी: नए साल के जश्न पर कोविड संकट का साया मंडरा रहा है. देश में आने वाले 40 दिनों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें, अपने-अपने स्तर से कोशिशें कर रही हैं. कुछ राज्य अब प्रतिबंधों की ओर आगे बढ़ रहे हैं. नए साल की पार्टी के लिए कुछ जगहें बेस्ट हैं लेकिन उन पर कोविड पांबदियों का असर पड़ सकता है. हम आपको उन राज्यों के बारे में बता रहे हैं, जहां अगर जाने की प्लानिंग आप कर रहे हैं तो पहले वहां के नए कोरोना नियम जान लीजिए.

BF.7 की दहशत अब देश में भी नजर आ रही है. कई राज्यों ने कोविड टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ा दी है. कुछ राज्यों में मास्क को कुछ जगहों पर अनिवार्य कर दिया है. कोविड नियम तोड़ने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.  नया साल आने वाला है ऐसे में आप में से कई लोगों ने कुछ अन्य राज्यों में छुट्टियों की यात्रा की योजना बनाई होगी. इससे पहेल आप ट्रिप की शुरुआत करें, इन नियमों के बारे में आपको जान लेना चाहिए.

China Covid: चीन है की मानता नहीं, कोरोना को रोकने की बजाए जानें क्यों दे रहा ढील, क्या है उसका नया प्लान?

क्या है IMA की अपील?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पहले ही एडवाइजरी जारी कर जनता से तत्काल प्रभाव से कोविड प्रोटोकॉल मानने की अपील कर चुका है. अब अगर आप इन राज्यों में बिना मास्क के जाते हैं तो आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.

कर्नाटक में क्या है कोविड गाइडलाइन?

नए साल का जश्न कर्नाटक में भी धूमधाम से मनाया जाता है. लोग कर्नाटक के अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट पर ट्रिप की प्लानिंग करते हैं. कर्नाटक में मास्क को कुछ जगहों पर अनिवार्य कर दिया गया है. एयरपोर्ट, रेस्त्रां, पब, थिएटर हॉल, स्कूल और कॉलेजों में मास्क अनिवार्य है. पब्लिक प्लेस पर भी मास्क अनिवर्य है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड नियमों का इन जगहों पर सख्ती से पालन होगा. नए साल पर भीड़ होने की आशंका है, इस वजह से बेहद सख्ती से नियम लागू किए जाएंगे. अगर आप एयरपोर्ट पर बिना मास्क के एंट्री लेते हैं तो आपको रोक दिया जाएगा. मूवी थिएटर में N95 मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. नए साल पर पब सिर्फ 1 बजे रात तक ही खोले जा सकेंगे.

China में कोविड का कहर, अस्पताल फुल, श्मशान में बिखरी लाशें, Video में देखें सबूत

तमिलनाडु में क्या है कोरोना प्रोटोकॉल?

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड नियमों का पालन करें. मास्क हर हाल में पहने. भीड़भाड़ वाली जगह में लोग बिना मास्क के न जाएं. यहां कोविड नियमों में कभी ढील नहीं दी गई थी. ऐसे में अगर आप इस राज्य में नए साल पर मंदिर, बाजार, थिएटर या किसी टूरिस्ट स्पॉट पर जाने की सोच रहे हैं तो बिना मास्क के न जाएं, वरना एंट्री नहीं मिलेगी. शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर और दूसरे पब्लिक प्लेसेज पर मास्क नियम अनिवार्य हैं. 

आंध्र प्रदेश में क्या है नियम?

आंध्र प्रदेश भी पर्यटन के लिए मशहूर है. अगर आप तिरुपति देवस्थानम की यात्रा बना रहे हैं तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. मास्क पहनकर जाएं. वेंकटेशन स्वामी मंदिर में भी मास्क अनिवार्य है. इन मंदिरों में बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी. 

उत्तराखंड में क्या हैं नियम?

उत्तराखंड में नैनीताल हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि कोर्टरूम में मास्क अनिवार्य है. सरकार ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क अनिवार्य किया है. राज्य सरकार कोविड नियमों को लेकर मंथन कर रही है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करें.

China में कोरोना से मरे लोगों की लाश लेकर लाइन में लगे हैं घरवाले, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

मध्य प्रदेश सरकार की क्या है पहल?

मध्य प्रदेश भी पर्यटकों को लुभाता रहा है. कई शहर कोविड की वजह से बीती 3 लहरों में प्रभावित हुए हैं. ऐसे में सरकार ने अभी से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सीहोर जैसे शहरों में मास्क पहनने के लिए लोगों से कहा जा रहा है. इन शहरों में बिना मास्क के न जाएं.

यूपी में क्या हैं कोविड नियम?

यूपी में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार भी मास्क और दूसरे कोविड नियमों के पालन की अपील कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
New year 2023 corona rules know covid guidelines in UP tamil nadu karnataka MP coronavirus protocol
Short Title
पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, क्या आपको पता है यहां के नए कोरोना नियम?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. (तस्वीर-PTI)
Caption

भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

New year 2023 corona rules: पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, क्या आपको पता है यहां के नए कोरोना नियम?