देश में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय और यातायात पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. यातायात के नियमों को सख्त करने साथ ही चालान बढ़ाने जैसे कई नियमों के बावजूद भी लोग ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं. ऐसे में यातायात दुर्घटना पर अंकुश लगाने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय बड़ा कदम उठाने जा रही है. मंत्रालय ड्राइविंग लाइसेंस (DL) पर नेगेटिव पॉइंट्स सिस्टम शुरू करने की सोच रहा है. जैसे अगर आप कोई सिग्नल जंप करते हैं या तेज गाड़ी चलाते हैं, तो उसके डीएल पर नेगेटिव पॉइंट्स जुड़ जाएंगे. जब ये पॉइंट्स एक तय सीमा से ज्यादा हो जाएंगे, तो लाइसेंस रद्द भी हो सकता है.
कैसे काम करता है ये नियम
जानकारी के मुताबिक, सरकार ड्राइविंग लाइसेंस नियमों में बदलाव करके एक नया सिस्टम लाने की सोच रही है. इस सिस्टम में गलत ड्राइविंग करने पर लाइसेंस पर नेगेटिव पॉइंट्स मिलेंगे. वाहन चालक एक तय समय सीमा के भीतर जितना ज्यादा ट्रैफिक नियमों को तोड़ेंगे उनके ड्राइविंग लाइसेंस पर उतने ही ज्यादा नेगेटिव मार्क दर्ज होते जाएंगे. जब ये नेगेटिव प्वाइंट तय किए प्वाइंट्स से ज्यादा हो जाएंगे तो ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को सस्पेंड या रद्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बदलेगा खेती का भविष्य! भारत ने बनाई दुनिया की पहली Genome-Edited चावल की 2 किस्में
आपको बता दें कि कई देशों में ऐसा सिस्टम पहले से है. ऑस्ट्रेलिया, यूके, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस और कनाडा जैसे देशों में ये सिस्टम काम कर रहा है. इन देशों में पॉइंट सिस्टम से बार-बार गलती करने वालों पर नजर रखी जाती है और उन्हें सजा दी जाती है. इस सिस्टम में अच्छा व्यवहार करने वालों और मददगार लोगों को मेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

New Traffic Rules: अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो मिलेंगे निगेटिव प्वाइंट्स, कैंसिल हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस