डीएनए हिंदी: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब आपको टिकट कंफर्म के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. ना ही अब आपको अपनी वेटिंग या आरएसी टिकट को कंफर्म कराने के लिए टीटी के आगे पीछे घूमने की जरूरत होगी. दरअसल, रेलवे प्रीमियम, मेल और एक्‍सप्रेसव ट्रेनों के टीटी को हैंड हेल्‍ड टर्मिनल (Hand Held Terminal) देने जा रहा है. रेलवे इसकी इसकी शुरुआत भी कर चुका है. 

आपको बता दें कि एचएचटी मशीन (HHT Machine) यानी हैंड टर्मिनल मशीन एक तरह का डिजिटल डिवाइस है. इस मशीन के मिलने से एक-एक सीट का ब्योरा अब ऑनलाइन रहेगा. मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में चलने वाले टीटीई हैंड हेल्ड मशीन अपने पास रखेंगे, इससे खाली सीटों का ब्योरा आसानी से देखा जा सकेगा. 

 

यह भी पढ़ें- Delhi: शराब नीति पर मचे घमासान के बीच LG ने 12 IAS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत कुछ प्रीमियम ट्रेनों (राजधानी, शताब्‍दी) में टीटी को एचएचटी डिवाइस दे चुका है जिससे यात्रियों को काफी हद तक राहत भी मिली है. यात्रियों के वेटिंग या आरएसी टिकट चार्ट बनने के बाद चलती ट्रेन में खुद ही कंफर्म हो जाते हैं और इसका एक मैसेज भी उनके पास पहुंच जाता है. वहीं, इसके सफल होने के बाद अब भारतीय रेलवे 559 ट्रेनों में टीटी को 5,850 एचएचटी डिवाइस दे दी है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, धीरे-धीरे प्रीमियम ट्रेनों के साथ सभी मेल एक्‍सप्रेस ट्रेनों में भी डिवाइस लगाईं जाएगी. 

रेलवे बोर्ड ने बताया कि एक दिन में चलती ट्रेन में 5,23,604 रिजर्वेशन हुए, जिसमें 2,42,825 टिकटों की जांच एचएचटी डिवाइस से की गई. इनमें 18 हजार से ज्यादा आरएसी और नौ हजार से ज्यादा वेटिंग टिकट कंफर्म हुए. 

यह भी पढ़ें- सिसोदिया की जांच में अब ED की एंट्री! PMLA के तहत 2 धाराओं में केस, जल्द हो सकती है रेड

रेलवे मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सामान्‍य दिनों में हर रोज 12.5 लाख रिजर्वेशन होते हैं. ऐसे में अगर मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में एचएचटी डिवाइस से टिकटों की जांच की जाएगी तो कंफर्म होने वाले टिकटों का आंकड़ा बढ़ जाएगा. ट्रेन में कई बार ऐसा होता है कि किसी मजबूरी में यात्री सफर नहीं कर पाते हैं. अब ऐसी स्थिति होने पर खाली सीट को लेकर आसानी से जानकारी मिल सकेगी. कोई भी यात्री अब उस खाली सीट के लिए आरक्षण करवा सकेगा. इसमें टीटीई से रिक्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
New rule by Indian Railways to increase chances of confirmed tickets by hand held terminal device see irctc
Short Title
रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, अब हमेशा मिलेगा कंफर्म टिकट! 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, अब हमेशा मिलेगा कंफर्म टिकट!