Powerfull Passport: 2025 के पहले 6 महीनों के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसे प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने प्रकाशित किया है. इस रैंकिंग में पासपोर्ट की ताकत का निर्धारण यह देखकर किया जाता है कि वह पासपोर्ट धारक बिना वीजा के कितने देशों में यात्रा कर सकते हैं.
सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 195 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद जापान का पासपोर्ट है, जो 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. जापान के बाद दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिनके पासपोर्ट धारक 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
पाकिस्तान की स्थिति कमजोर
पाकिस्तान का पासपोर्ट फिर से सबसे कमजोर पासपोर्ट में शामिल हुआ है. पाकिस्तान के पासपोर्ट पर केवल 33 देशों में वीजा फ्री प्रवेश की अनुमति है. यह सूची में 103वें स्थान पर है. अफ्रीकी देशों सोमालिया, फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश के पासपोर्ट की रैंकिंग पाकिस्तान से भी बेहतर है.
ये भी पढ़ें- औरत ने मैच के दौरान बाइक से लिया रन, Video देख लोग बोले- लड़कियां हमेशा लड़कों से आगे
भारत का पासपोर्ट
भारत के पासपोर्ट की स्थिति पाकिस्तान से बेहतर है. भारत का पासपोर्ट 85वें स्थान पर है. इसके धारक 57 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, भारत की रैंकिंग पिछले साल के मुकाबले 5 स्थान गिर गई है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की नई रैंकिंग आई सामने, भारत को लगा झटका!