नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार रात को यात्रियों की भीड़ जमा होने से अफरा-तफरी मच गई. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री इकट्ठा हो गए थे, जिससे स्थिति अराजक हो गई. बताया गया कि कुछ ट्रेनों के प्रस्थान में देरी होने की वजह से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई. राहत की बात ये है कि इस अफरा-तफरी में किसी को कोई चोट नहीं आई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बयान जारी किया है. पुलिस ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, लेकिन भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी. अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

इन ट्रेनों के प्रस्थान में हुई देरी 

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शिव गंगा एक्सप्रेस का निर्धारित समय 08:05 बजे था, लेकिन वह 09:20 बजे रवाना हुई. इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी  एक्सप्रेस का समय रात 09:15 बजे था, लेकिन वह पहले से ही प्लेटफार्म पर खड़ी थी. जम्मू राजधानी एक्सप्रेस जो 09:25 बजे प्रस्थान करनी थी वो ट्रेन देरी से चल रही थी. वहीं, लखनऊ मेल का प्रस्थान रात 10:00 बजे निर्धारित था, लेकिन ये ट्रेन भी लेट थी. मगध एक्सप्रेस की बात करें तो इसका निर्धारित समय रात 09:05 बजे था, लेकिन ये किसी भी प्लेटफार्म पर नहीं लगाई गई. 

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, STF के 2 जवान घायल, सुरक्षाबलों के वाहनों को बनाया गया निशाना

दिल्ली पुलिस ने दिया बयान 

दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में कहा, 'शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे. इन ट्रेनों की देरी के कारण प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई. स्थिति अराजक हो गई और भगदड़ जैसा माहौल बन गया, जो पिछले महाकुंभ व्यवस्थाओं के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन चुनौतियों जैसा था. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए. किसी के घायल होने की सूचना नहीं.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
new deli railway station huge crowd gathered at station chaos at platform 12 and 13 dur to delay in departure of train
Short Title
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, ट्रेन लेट होने से यात्रियों के बीच
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New Delhi Railway Station
Caption

New Delhi Railway Station (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, ट्रेन लेट होने से यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी  
 

Word Count
415
Author Type
Author
SNIPS Summary
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार रात अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 12 और 13 पर ट्रेनों की देरी के वजह से भारी यात्री एकत्रित हो गए, जिससे हड़कंप मच गया.