नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात करीब 10 बजे भगदड़ मच गई थी. प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के कैंसल होने की वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ भारी संख्या में थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म बदले जाने की खबर से भगदड़ मच गई और इस हादसे में अब तक 18 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 3 बच्चे शामिल हैं. स्टेशन हादसे की जांच के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाई लेवल कमेटी गठित की है. अब तक इस हादसे को लेकर कई डिटेल सामने आई हैं. जानें हादसे से जुड़ी 5 बड़ी बातें...

देरी से ट्रेन आने की वजह से भीड़ बढ़ गई 
1) DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा ​​ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर बताया कि प्लेटफार्म नंबर-14 पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. उन्होंने बताया कि यहां प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से खड़ी थी. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी में हुई देरी की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर-12, 13 और 14 पर भीड़ का सैलाब बढ़ता चला गया था. प्लेटफार्म नंबर-14 के पास एस्केलेटर के करीब भगदड़ की स्थिति बन गई थी, जिसकी वजह से हालात बिगड़ गए.


यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, सियासी संग्राम भी जारी 


2) विपक्षी दलों का आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा पुलिस और प्राथमिक चिकित्सा के इंतजाम नहीं थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे कुप्रबंधन बताया है.

3) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो हादसे के कारणों की पड़ताल करेगी. रेल मंत्री ने अफवाहों से सतर्क रहने का आग्रह भी किया है. 

4) स्थिति को सामान्य करने के लिए रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. रविवार को स्टेशन के एक छोटे से हिस्से को छोड़कर बाकी जगहों पर आम यात्रियों का आवागमन पहले की तरह शुरू कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Station Stampede: भगदड़ की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, हादसे के कारणों का लगाएंगे पता  


5) घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के बाहर वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
new delhi railway station stampede how and when as it happened platform change announcement for mahakumbh train
Short Title
Railway Station Stampede: भीड़ का सैलाब और मची भगदड़, नई दिल्ली स्टेशन हादसे में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New Delhi Railway Station Stampede
Caption

स्टेशन हादसे की जांच के लिए बनाई गई कमेटी

Date updated
Date published
Home Title

Railway Station Stampede: भीड़ का सैलाब और मची भगदड़, नई दिल्ली स्टेशन हादसे में अब तक ये 5 बड़े अपडेट्स
 

Word Count
400
Author Type
Author