डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी के बाद पिछले 2 दिन से राहत भरी खबर सामने आ रही थी लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. इजरायल के वैज्ञानिक डॉक्टर शाय फ्लीशोन (Shay Fleishon) ने दावा किया है कि भारत के 10 राज्यों में कोरोनावायरस का सब-वेरिएंट BA.2.75 मिला है. उन्होंने दावा किया है कि भारत में इस सब वेरिएंट के 69 मामले सामने आ चुके हैं.
7 अन्य देशों में भी मिले मामले
इजरायल के वैज्ञानिक शाय फ्लीशोन के मुताबिक दुनिया के 7 देशों में कोरोना के इस सब वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. यह वेरिएंट कितना खतरनाक है इसे लेकर रिसर्च जारी है. शाय फ्लीशोन के मुताबिक BA.2.75 के 2 जुलाई तक 85 सीक्वेंस अपलोड किये गए हैं. इनमें से ज्यादातर भारत से हैं. बता दें कि डॉक्टर शाय फ्लीशोन इजरायल के शीबा मेडिकल सेंटर में मौजूद सेंटर वायरोलॉजी लैब में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में 2 याचिकाओं पर आज मथुरा कोर्ट में होगी सुनवाई, जानें क्या है मांग
किन राज्यों में मिले केस
जानकारी के मुताबिक इस सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा 27 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. वहीं 13 पश्चिम बंगाल, एक-एक दिल्ली और जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश, छह हरियाणा, तीन हिमाचल प्रदेश, 10 कर्नाटक, पांच मध्य प्रदेश, दो तेलंगाना में मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः उद्धव गुट के सभी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस, जानें आदित्य ठाकरे का नाम क्यों नहीं शामिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
10 राज्यों में मिले नए कोरोना वेरिएंट के मामले, वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी