डीएनए हिंदी: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री कौशल किशोर का एक बयान भाजपा की मुसीबत बढ़ सकता है. केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर ने राजस्थान के भरतपुर में एक नशा मुक्ति कार्यक्रम में कहा कि जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे और गांधी जी का एक लड़का नशा करता था. अगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा.

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था. आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा. नशे की दुनिया ने पूरी तरह से हमारे देश में कब्जा कर लिया है. हमारी आप लोगों से अपील है, सभी मीडिया बंधुओं से कि नशे से होने वाले नुकसान, नशे से होने वाली मौतें, नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान के बारे में जितना ज्यादा डर आप लोगों में पैदा करेंगे तो जैसे जहर की दुकानें नहीं हैं वैसे नशे की दुकानें भी बंद हो जाएंगी."

कुछ दिन पहले ही कौशल किशोर ने ट्वीट कर अपना निजी दर्द भी लोगों के साथ साझा करते हुए नशा छोड़ने की अपील की थी. कौशल किशोर ने ट्वीट कर कहा था, "मैं खुद सांसद हुआ मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नही बचा पाया लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे, नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो."

पढ़ें- भारत करवट ले रहा, पिछले कुछ दिनों में हुए कई अहम बदलाव: RSS

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो इसलिए मैं 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं. जो लोग इस आंदोलन में मेरे साथ है वह कमेंट कर अपना मो. न. लिखें"

पढ़ें- इस रेलवे स्टेशन के हरे रंग से क्यों आहत हो रहे प्रो-हिंदू ग्रुप? अब किया जा रहा बदलाव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Nehru Ji Used to Smoke Gandhi Ji's son was addicted to drugs says Central Minister Kaushal Kishore
Short Title
'नेहरू जी सिगरेट पीते थे, गांधी जी का एक लड़का नशा करते था'
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kaushal Kishore
Caption

कौशल किशोर का बयान बढ़ा सकता है भाजपा की मुसीबत

Date updated
Date published
Home Title

'नेहरू जी सिगरेट पीते थे, गांधी जी का एक लड़का नशा करते था'