डीएनए हिंदी: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री कौशल किशोर का एक बयान भाजपा की मुसीबत बढ़ सकता है. केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर ने राजस्थान के भरतपुर में एक नशा मुक्ति कार्यक्रम में कहा कि जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे और गांधी जी का एक लड़का नशा करता था. अगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था. आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा. नशे की दुनिया ने पूरी तरह से हमारे देश में कब्जा कर लिया है. हमारी आप लोगों से अपील है, सभी मीडिया बंधुओं से कि नशे से होने वाले नुकसान, नशे से होने वाली मौतें, नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान के बारे में जितना ज्यादा डर आप लोगों में पैदा करेंगे तो जैसे जहर की दुकानें नहीं हैं वैसे नशे की दुकानें भी बंद हो जाएंगी."
#WATCH जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था। आगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा: नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर, भरतपुर, राजस्थान (14.12) pic.twitter.com/VdZZ93k8sx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
कुछ दिन पहले ही कौशल किशोर ने ट्वीट कर अपना निजी दर्द भी लोगों के साथ साझा करते हुए नशा छोड़ने की अपील की थी. कौशल किशोर ने ट्वीट कर कहा था, "मैं खुद सांसद हुआ मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नही बचा पाया लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे, नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो."
पढ़ें- भारत करवट ले रहा, पिछले कुछ दिनों में हुए कई अहम बदलाव: RSS
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो इसलिए मैं 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं. जो लोग इस आंदोलन में मेरे साथ है वह कमेंट कर अपना मो. न. लिखें"
पढ़ें- इस रेलवे स्टेशन के हरे रंग से क्यों आहत हो रहे प्रो-हिंदू ग्रुप? अब किया जा रहा बदलाव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'नेहरू जी सिगरेट पीते थे, गांधी जी का एक लड़का नशा करते था'