डीएनए हिंदी: परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलावर को इस साल की नीट-यूजी (NEET UG Result 2023) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया. इस साल 20.38 लाख छात्रों ने अंडरग्रुजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी का एंट्रेस एग्जाम दिया था. जिनमें से 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र देश के 2 सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं, जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष दस राज्यों में आता है. NTA ने 7 मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) 2023 टेस्ट आयोजित किया था.
ये भी पढ़ें- NEET Result 2023: 20 लाख कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म, जारी हुआ नीट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
NEET UG Result 2023 टॉपर्स लड़के
- प्रबंजन जे (तमिलनाडु)
- बोरा वरुण चक्रवर्ती (आंध्र प्रदेश)
- कौस्तव बाउरी(तमिलनाडु)
- ध्रुव आडवाणी (कर्नाटक)
- सूर्या सिद्धार्थ एन(तमिलनाडु)
- श्रीनिकेत रवि (महाराष्ट्र)
- स्वयं शक्ति त्रिपाठी (ओडिशा)
- वरुण एस (तमिलनाडु)
- पार्थ खंडेलवाल (राजस्थान)
- सायन प्रधान (पश्चिम बंगाल)
NEET UG Result 2023 Topper: ये हैं लड़कियों की टॉपर्स
- प्रांजल अग्रवाल (पंजाब)
- आशिका अग्रवाल (पंजाब)
- आर्य आर.एस (केरल)
- मीमांशा मौन (दिल्ली)
- सुमेघा सिन्हा (राजस्थान)
- कानी यासाश्री (आंध्र प्रदेश)
- बरीरा अली (उत्तर प्रदेश)
- रिद्धि वजरिंगकर (महाराष्ट्र)
- कवलकुंतला प्रणति रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
- जागृति (तेलंगाना)
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उनसे नियमों के मुताबिक निपटा गया. परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NEET UG Result 2023: यहां देखें नीट यूजी टॉप-10 लड़का और लड़कियों की लिस्ट