सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 11 अगस्त को होने वाली नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam) टालने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि परीक्षा से ठीक पहले ऐसा फैसला नहीं ले सकते हैं. यह 2 लाख छात्रों का करियर का सवाल है. याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने कहा कि पेपर टालने (NEET PG Paper) के लिए 50,000 से ज्यादा छात्रों ने मैसेज किया है. याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि स्टूडेंट्स के बीच असमंजस की स्थिति है. 

कोर्ट ने परीक्षा टालने की याचिका रद्द की 
सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को होने वाली नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2024) टालने के लिए याचिका दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ऐन परीक्षा से पहले हम इसे टालने का आदेश नहीं दे सकते हैं. 2 लाख स्टूडेंट्स यह परीक्षा देने वाले हैं और उनका भविष्य इससे जुड़ा है. ऐसे मौके पर इस तरह का आदेश देना संभव नहीं है.


यह भी पढ़ें: मर्द या औरत? Paris Olympics में उठे सवाल पर जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स - डिसॉर्डर या फिर केमिकल लोचा


याचिकाकर्ताओं की ओर से दिए गए कई तर्क 
याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने कहा कि हमारे पास 50,000 से ज्यादा छात्रों के संदेश हैं. कुछ परीक्षा केंद्र बेहद दूर-दराज की जगहों पर रखे गए हैं, जहां तक पहुंचना उनके लिए मुमकिन नहीं है. बहुत से स्टूडेंट्स को ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही है, तो दूसरी ओर हवाई जहाज के किराए आसमान छू रहे हैं. छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल है. हालांकि, कोर्ट ने इन तर्कों को नहीं माना और परीक्षा टालने की याचिका रद्द कर दी है. 

बता दें कि पहले यह परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली थी. हालांकि, प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई गई थी. याचिकाकर्ताओं ने यह दलील भी दी कि परीक्षा दो बैच में आयोजित होगी, जिससे मनमानी की आशंका बढ़ सकती है. कोर्ट ने कहा कि 5 छात्रों की आपत्ति पर यह फैसला नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: राज्यसभा में फिर धनखड़ से भिड़ीं जया, बोलीं- आपकी टोन ठीक नहीं, मचा हंगामा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
neet pg exam 2024 postponement plea supreme court canceled says can not take call now 
Short Title
SC ने NEET-PG की परीक्षा टालने की मांग ठुकराई , 'अब नहीं दे सकते ऐसा आदेश'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SC Dismissed Stay on NEET-PG exam plea
Caption

NEET-PG परीक्षा टालने की मांग SC ने की खारिज

Date updated
Date published
Home Title

SC ने NEET-PG की परीक्षा टालने की मांग ठुकराई , 'अब नहीं दे सकते ऐसा आदेश'

 

Word Count
399
Author Type
Author
SNIPS Summary
नीट पीजी पेपर लीक दावों को लेकर परीक्षा टालने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि अब ऐन मौके पर ऐसा फैसला नहीं ले सकते हैं.