डीएनए हिंदी: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज PG काउंसलिंग 2022 के पहले राउंड के नतीजे घोषित करेगी जिन उम्मीदवारों ने राउंड वन के लिए अपनी पसंद भरी है वे आज आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे राउंड की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.
दरअसल, कॉलेज और सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग के स्टेज 1 की प्रक्रिया के अंतिम परिणाम आज 30 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद उम्मीदवारों के पास अपने आवंटित संस्थानों को फिजिकली रिपोर्ट करने के लिए 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा.
RBI ने फिर दिया झटका, रेपो रेट में किया इजाफा, अब और महंगा होगा होम लोन
कैसे चेक करें नतीजा
इसके साथ यदि आपको अपना नतीजा चेक करना है तो आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहलेआधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
- पीजी मेडिकल काउंसलिंग बटन पर क्लिक करें.
- 'सीट आवंटन राउंड 1' परिणाम के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद परिणाम देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
ऐसे में काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. इसमें आवंटन पत्र, प्रवेश पत्र, रैंक कार्ड, एमबीबीएस मार्क्स कार्ड, इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाणपत्र, राज्य चिकित्सा परिषद पंजीकरण प्रमाण पत्र, जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में कक्षा 10 का प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी किया पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं.
RBI गवर्नर ने Repo Rate में बढ़ोतरी पर वैश्विक स्थिति को बताया जिम्मेदार, बोले- तूफान का सामना...
NEET पीजी काउंसलिंग शेड्यूल को उस समय झटका लगा जब एमसीसी द्वारा कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण पहले राउंड परिणाम वापस ले लिया गया था. इस बीच स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने कहा कि एक दिन के रुकने से काउंसलिंग कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज आएंगे NEET PG Counselling के पहले राउंड के नतीजे, ऐसे चेक करें अपना नाम