डीएनए हिंदी: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद पंजाब पुलिस को आशंका थी कि अब गैंगवार शुरू हो सकती है. इसी बीच एक गैंग ने ऐलान किया है कि वह सिद्धू मूसेवाला ही हत्या का बदला दो दिन में ले लेगा. सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे के बाद पंजाब पुलिस के कान खड़े हो गए हैं.
कहा जा रहा है कि गैंगस्टर नीरज बवाना के गैंग (Neeraj Bawana Gang) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है. इससे पहले रविवार को पंजाब के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला को दिन-दहाड़े गोलियां मार दी गई थीं, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. सिद्धू मूसेवाला मशहूर गायक थे और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे.
यह भी पढ़ें- Delhi Air Quality: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, जानिए क्या होता है AQI?
नीरज बवाना गैंग ने दी धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के राज्यों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त नीरज बवाना गैंग के एक सोशल मीडिया हैंडल पर कहा गया है कि दो दिन में बदला लिया जाएगा. एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है, 'सिद्धू मूसेवाला हमारे दिल में था भाई, दो दिन में नतीजा देंगे'. इसी पोस्ट में नीरज बवाना को भी टैग किया गया है.
यह भी पढ़ें- मौत के 60 साल बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, इस एक्ट्रेस की दीवानी थी दुनिया
आपको बता दें कि नीरज बवाना पर हत्या और फिरौती के कई मामले चल रहे हैं. फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह पोस्ट किसने की है. हाल ही में, नीरज बवाना गैंग के भुप्पी राणा के हैंडल से भी इसी तरह की एक पोस्ट की गई थी. बताते चलें कि नीरज बवाना गैंग के गुर्गे दिल्ली से लेकर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तक फैले हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

नीरज बवाना गैंग की धमकी, सिद्धू मूसेवाला हमारे दिल में था, दो दिन में लेंगे बदला