आज क्रिसमस के दिन यानी बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े और कद्दावर नेता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर इकट्ठा हो रहे हैं. ये सभी दिग्गज नेता कई अहम मुद्दों पर आपस में चर्चा करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में बीआर अंबेडकर को लेकर छिड़े सियासी घमासान, साथ ही दिल्ली और बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे कई बड़े प्रासंगिक मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इस बैठक में एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, जदयू, शिवसेना-शिंदे गुट, एनसीपी-अजित गुट, लोजपा और हम पार्टी के नेता शरीक रहेंगे.
इन मुद्दों को लेकर बनाई जा सकती है रणनीति
दरअसल, जेपी नड्डा के आवास पर ये खास बैठक पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई है. इस बैठक का मुख्य लक्ष्य विभिन्न मुद्दों को लेकर आपसी सहमति को मजबूत करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर इस बैठक के संदर्भ में एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि 'इस मीटिंग का एजेंडा गृह मंत्री के बयान को लेकर जारी विवाद का खत्म करना होगा, साथ ही एनडीए को लेकर विपक्ष की बयानबाजियों को काउंटर करने की रणनीति बनाई जाएगी.'
ये भी पढ़ें: क्या बांग्लादेश फिर से बन रहा है 'ईस्ट पाकिस्तान', आर्थिक रूप से कंगाल हो रहा ये देश क्यों अपना रहा भारत विरोधी रुख?
एनडीए नेता उठा सकते हैं ये मांग
बीजेपी के सूत्रों की ओर से बताया गया है कि इस बैठक के दौरान दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू और एलजेपी की तरफ से सीट शेयरिंग का मांग की जा सकती है, खासकर ऐसी सीटों पर जहां पूर्वांचल के लोगों की बहुलता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्रिसमस के दिन जेपी नड्डा के घर पर जुट रहे NDA के बड़े नेता, क्या नए साल के लिए तैयार होने वाली है नई रणनीति?