नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-एसपी (NCP-SP) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली Z प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने केंद्र सरकार की तरफ से Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने के निर्णय के एक हफ्ते बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है. इससे एक सप्ताह पहले उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उन्हें भी सुरक्षा बढ़ाने के केंद्र के फैसले पर संदेह जताया था.

शरद पवार ने बताई ये वजह
एनसीपी-एसपी चीफ की सुरक्षा बढ़ाने के क्रम में सीआरपीएफ के 58 कमांडोज उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाने थे.  जानकारी के मुताबिक, शरद पवार ने कहा कि वे पहले यह देखेंगे कि उनके खिलाफ किस तरह का थ्रेट परसेप्शन है, उसके बाद ही सुरक्षा के बारे में सोचूंगा. यही वह है कि एनसीपी-एसपी चीफ ने Z+ सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है.  पवार का यह भी कहना है कि जेड प्लस लेने से निजी जीवन में लोगों से मिलना जुलना नहीं हो पाता. इसके अलावा कहीं आने-जाने और लोगों से मिलने में भी दिक्कत होती है.  पवार ने यह भी कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे बारे में 'प्रामाणिक जानकारी' हासिल करने का जरिया हो सकता है.


यह भी पढ़ें - Z प्लस सिक्योरिटी को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान, बोले- मुझे नहीं पता क्यों बढ़ाई सुरक्षा


 

पहले भी जताई है नाराजगी
आपके बता दें कि शरद पवार इससे पहले भी Z+ सिक्योरिटी लेने पर असहजता जता चुके हैं.  उन्होंने केंद्र द्वारा सुरक्षा बढ़ाए जाने पर संदेह जताया है. पवार ने केंद्र के फैसले से अनजान होने की बात कही है. इससे पहले केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था कि गृह मंत्रालय के अधिकारी ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन व्यक्तियों को जेड प्लस सुरक्षा लेने का फैसला किया है और मैं उनमें से एक था. मैंने पूछा कि अन्य दो कौन हैं. मुझे बताया गया कि RSS प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
NCP SP chief Sharad Pawar refused to take Z plus security gave this reason behind the decision
Short Title
NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने Z प्लस सुरक्षा लेने से किया इनकार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sharad pawar
Date updated
Date published
Home Title

NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने Z प्लस सुरक्षा लेने से किया इनकार, फैसले के पीछे बताई ये वजह

Word Count
383
Author Type
Author