डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) कानूनी कार्रवाई से परेशान हो गए हैं. जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट करके रोष जताया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि वह विधायकी से इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पिछले 72 घंटों के दौरान उनके खिलाफ दो केस दर्ज किए गए हैं. हाल ही में एक मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पुलिस ने पिछले 72 घंटों में मेरे खिलाफ दो झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं. वह भी धारा 354 के तहत. मैं पुलिस की इस क्रूरता के खिलाफ लड़ूंगा. मैंने विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है. लोकतंत्र की इस तरह से हत्या होते मैं नहीं देख सकता.' आपको बता दें कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में जितेंद्र आव्हाड मंत्री थे.

यह भी पढ़ें- आज नामांकन करेंगी रिवाबा, रविंद्र जडेजा ने वीडियो जारी कर मांगा समर्थन

'हर हर महादेव' फिल्म के विवाद में भी फंसे
हाल ही में जितेंद्र आव्हाड एक मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' की स्क्रीनिंग को रुकवाने के लिए अपने समर्थकों के साथ एक मॉल के थिएटर में पहुंच गए थे. आरोप है कि वहां उन्होंने कुछ लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के आरोपों के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल, इस एनसीपी का आरोप है कि इस फिल्म में कुछ तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है. एनसीपी इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.

गिरफ्तारी से रिहा होने के बाद जितेंद्र आव्हाड ने एक और ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे विरोध और मेरे स्टैंड को लेकर हुई मेरी गिरफ्तारी के दौरान मेरे साथ खड़े रहने वाले मेरे सभी वरिष्ठ नेताओं का मैं शुक्रगुजार हूं. महाराष्ट्र का इतिहास कहता है कि महाराष्ट्र के लोग कभी भी शिवाजी महाराज के इतिहास के साथ होने वाली छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ncp mla Jitendra Awhad says fake cases against him decided to resign from the post
Short Title
NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ तीन दिन में दर्ज हुए दो केस, परेशान होकर बोल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड
Caption

एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड

Date updated
Date published
Home Title

NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ तीन दिन में दर्ज हुए दो केस, परेशान होकर बोले- दे दूंगा इस्तीफा