डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) कानूनी कार्रवाई से परेशान हो गए हैं. जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट करके रोष जताया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि वह विधायकी से इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पिछले 72 घंटों के दौरान उनके खिलाफ दो केस दर्ज किए गए हैं. हाल ही में एक मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पुलिस ने पिछले 72 घंटों में मेरे खिलाफ दो झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं. वह भी धारा 354 के तहत. मैं पुलिस की इस क्रूरता के खिलाफ लड़ूंगा. मैंने विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है. लोकतंत्र की इस तरह से हत्या होते मैं नहीं देख सकता.' आपको बता दें कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में जितेंद्र आव्हाड मंत्री थे.
यह भी पढ़ें- आज नामांकन करेंगी रिवाबा, रविंद्र जडेजा ने वीडियो जारी कर मांगा समर्थन
पोलीसांनी माझ्या विरुद्ध ७२ तासात २ खोटा गुन्हा दाखल केला आणि तोही 😭३५४ ,.,
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) November 14, 2022
मी ह्या पोलिसी आत्याचारा विरुद्ध लढणार … मी माझ्या आमदारकीचा राजीनामा देण्याचा निर्णय घेतो आहे,,. लोकशाहीची हत्या .. उघड्या डोळ्यांनी नाही बघू शकत
'हर हर महादेव' फिल्म के विवाद में भी फंसे
हाल ही में जितेंद्र आव्हाड एक मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' की स्क्रीनिंग को रुकवाने के लिए अपने समर्थकों के साथ एक मॉल के थिएटर में पहुंच गए थे. आरोप है कि वहां उन्होंने कुछ लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के आरोपों के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल, इस एनसीपी का आरोप है कि इस फिल्म में कुछ तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है. एनसीपी इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.
गिरफ्तारी से रिहा होने के बाद जितेंद्र आव्हाड ने एक और ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे विरोध और मेरे स्टैंड को लेकर हुई मेरी गिरफ्तारी के दौरान मेरे साथ खड़े रहने वाले मेरे सभी वरिष्ठ नेताओं का मैं शुक्रगुजार हूं. महाराष्ट्र का इतिहास कहता है कि महाराष्ट्र के लोग कभी भी शिवाजी महाराज के इतिहास के साथ होने वाली छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ तीन दिन में दर्ज हुए दो केस, परेशान होकर बोले- दे दूंगा इस्तीफा