Delhi Assembly Election 2025: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीते दिनों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और अब अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी बिगुल बजा दिया है. एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं.
किसको कहां से मिला टिकट
- बादली - मुलायम सिंह
- बुराड़ी- रतन त्यागी
- चांदनी चौक -खालिद उर रहमान
- बल्लीमारान - मोहम्मद हारुन
- ओखला -इमरान सैफी
- छतरपुर- नरेंद्र तंवर
- लक्ष्मी नगर - नमहा
- गोकुलपुरी - जगदीश भगत
- मंगोलपुरी- खेम चंद
- सीमापुरी - राजेश लोहिया
- संगम विहार - कमर अहमद
दिलचस्प होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है. बता दें, पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ती रही है और इस बार भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि गठबंधन के लिए एनडीए से भी चर्चा की जाएगी. हालांकि, जिस तरह से NCP ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कि उससे जाहिर हो गया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर यह चुनाव नहीं लड़ रही है.
बीजेपी से पहले एनसीपी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा दबाव की राजनीति की ओर इशारा कर रही है. महाराष्ट्र चुनावों में दोनों पार्टियों के बीच तनातनी जगजाहिर थी. आपको यह भी बता दें कि आप और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर खाता खोल दिया है लेकिन बीजेपी ने अभी किसी नाम की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि 70 प्रत्याशियों के नाम की सूची पीएम मोदी को भेजी गई है और उस पर मंथन चल रहा है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव
सत्तारूढ़ आप ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित की है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NCP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की NCP तैयार, 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी