Naxal encounter Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को ढेर करने के अलावा ऐसे भी नक्सली मारे गए हैं जो इनामी थे. इस मुठभेड़ में एक कोरड़ का इनामी नक्सली विवेक भी मारा गया है. एनकाउंटर के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं.
आठ नक्सली ढेर
बोकारो में एंटी-नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में 6 माओवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. डीजीपी झारखंड के मुताबिक, एनकाउंटर में अब तक 8 शवों को बरामद किया गया है. सीआरपीएफ द्वारा बताया गया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में झारखंड के बोकारो जिले के लालपनिया इलाके के लुगु पहाड़ियों में सोमावर सुबह हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया है.
यह भी पढ़ें - Naxalism हो रहा है कमजोर, झारखंड में दो साल में मारे गए 27 नक्सली, 1,131 हुए गिरफ्तार
Jharkhand | In the Bokaro encounter, Vivek, a maoist with a reward of Rs 1 crore, was also killed during the encounter. A total of 8 bodies of naxals have been recovered so far: DGP Jharkhand pic.twitter.com/1CGdD1iIJh
— ANI (@ANI) April 21, 2025
इनामी माओवादी भी मारा गया
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के एक बड़े दल के इलाके में भ्रमणशील होने की सूचना पर अभियान के लिए निकले सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी हमले में झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग की. झारखंड पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, 1 करोड़ के इनामी नक्सली विवेक के दस्ते के साथ यह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में विवेक कई साथियों के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार जंगल से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. सभी शवों की पहचान की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो में 8 नक्सलियों का एनकाउंटर, 1 करोड़ का इनामी माओवादी भी ढेर