डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां करीब 8000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट जंपिंग (Parachute Jumping) के दौरान एक कमांडो हाईटेशन लाइन में उलझ गया. इसके बाद पैराशूट में आग लग गई और जिसमें कमाड़ों भी झुलस कर नीचे घिर गया. इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर हालत में कमांडो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक कमांडो का नाम अंकुर शर्मा है, जो जम्मू कश्मीर में तैनात थे.
जानकारी के मुताबिक, हवाई जहाज से छलांग लगाने के बाद कमांडो पैराशूट की मदद से नीचे आ रहा था. उसी दौरान तेज हवा की वजह से पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से अलग हो गया. अंधेरा होने की वजह से कमांडो भी नीचे देख नहीं पाए और उनका पैराशूट हाईटेशन तार में उलझ गया. थोड़ी देर कमांडो अंकुर नीचे जमीन पर गिर पड़े और गंभीर हालत में घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ SIT गठित, धरने पर बैठे पहलवान, क्या सामने आएगा सच?
यह घटना बीती रात रात करीब साढ़े दस बजे की है. उस दौरान कुछ किसान अपने ट्यूबवेल पर सो रहे थे. उन्होंने एक गुब्बारे को जलते हुए नीचे गिरते देखा तो फोरन उसकी तरफ दौड़कर गए. वहां पहुंचे तो एक जवान जमीन पर गिरा हुआ था और दर्द से कराह रहा था. उसके नाक से खून निकल रहा था.
ये भी पढ़ें- ट्रांसफर पोस्टिंग मुद्दे पर फिर SC पहुंची केजरीवाल सरकार, कल ही बताया था दिल्ली का असली बॉस
इसके बाद तुरंत लोगों ने कमांडो को उठाया और मिलिट्री हॉस्पीटल में ले गए. जहां इलाज के दौरान अंकुर ने दम तोड़ दिया. मृतक कमांडो कश्मीर में फौजी रेजीमेंट में थे. हादसे के बाद उनके परिवार को सूचना दी गई. अंकुर की मौत से परिवार सदमे में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
8000 फीट की ऊंचाई से जंपिंग के दौरान हाईटेशंन लाइन में उलझा पैराशूट, नेवी कमांडो की मौत