डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए राहुल गांधी को मंगलवार को भी बुलाया है. अब तक उनसे 42 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. सोमवार को भी राहुल गांधी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई है. सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी कांग्रेस सांसद के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. 

Priyanka Gandhi संग सोमवार को पहुंचे थे दफ्तर 
सोमवार को राहुल गांधी दिन में करीब 11:15 बजे ED के दफ्तर पहुंचे थे. कार में राहुल के साथ बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की गई है. राहुल से जांच एजेंसी की टीम पिछले हफ्ते सोमवार​​​​​ से बुधवार तक लगातार 3 दिन में 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है. 

राहुल को पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से उन्होंने छूट मांगी थी. जांच एजेंसी ने राहुल की अर्जी मानते हुए उन्हें पूछताछ से छूट दी थी और सोमवार को बुलाया था. 

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का आज जंतर-मंतर पर सत्याग्रह, राहुल गांधी समेत कई नेता होंगे शामिल

ED संतुष्ट नहीं है राहुल के जवाबों से
पहले हुई पूछताछ में ED अधिकारी राहुल के जवाबों से असंतुष्ट नजर आए हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सांसद से अब तक घंटों पूछताछ हुई है लेकिन जांच टीम उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है. फिलहाल 23 जून को सोनिया गांधी को भी इसी केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.  

सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव हो गई थीं और उसके बाद उन्हें तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. स्वास्थ्य कारणों की वजह से जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ से छूट दी थी और अब वह बुधवार को ईडी के सवालों का सामना करेंगी. 

यह भी पढ़ें: अग्निपथ, ईडी की पूछताछ, पुलिस का 'जुल्म', कांग्रेस ने राष्ट्रपति के सामने खोला शिकायतों का पिटारा

Congress ने साधा सरकार पर निशाना 
प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर राहुल गांधी ने निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी.नेशनल हेराल्ड केस में राहुल के अलावा सोनिया गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रौदा भी आरोपी हैं. 2 आरोपी ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है.

राहुल से पूछताछ के मुद्दे पर कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पिछले हफ्ते दिल्ली पहुंचे थे और प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया था.  कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपे प्रतिवेदन में भी इस मुद्दे को उठाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
National Herald case ED summons Rahul Gandhi for fifth time today 42 hrs questioning till now
Short Title
National Herald Case: राहुल गांधी से आज भी ED की पूछताछ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस ने प्रेसिडेंट से लगाई अर्जी
Caption

राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस ने प्रेसिडेंट से लगाई अर्जी

Date updated
Date published
Home Title

National Herald Case: राहुल गांधी को आज भी ED ने बुलाया, 4 दिन में 42 घंटे हो चुकी है पूछताछ