Mayawati: बीएसपी सुप्रीमो मायावती आरक्षण के मुद्दे को लेकर अन्य पार्टियों पर हमला बोलती हुईं नजर आ रही हैं. एक बार फिर मायावती ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कई सारे सवाल खड़े किए हैं. मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'सपा जिसने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापसी पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था, तो इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? जबकि उस दौरान केंद्र में रही कांग्रेसी सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था.'
मायावती ने बुलाई अहम बैठक
वहीं, मायावती ने BSP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जिसमें हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी और यूपी के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंथन होगा. इस बैठक में मायावती को फिर BSP का अध्यक्ष चुना जा सकता है.
1. सपा जिसने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापिसी पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था तो इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? जबकि उस दौरान् केन्द्र में रही कांग्रेसी सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था। 1/6
— Mayawati (@Mayawati) August 26, 2024
मायावती ने आगे लिखा, 'मान्य. श्री कांशीराम जी को अपनी बीमारी की गंभीर हालत में भी हॉस्पिटल छोड़कर रात को इनके मा. गृह मंत्री को भी हड़काना पड़ा था तथा विपक्ष ने भी संसद को घेरा, तब जाकर यह कांग्रेसी सरकार हरकत में आई थी.'
ये भी पढ़ें:Petrol-Diesel Price Today: जन्माष्टमी के दिन किस दाम में मिल रहा पेट्रोल-डीजल, चेक करें ताजा रेट्स
सपा को मायावती ने घेरा
सपा को घेरते हुए उन्होंने लिखा,' उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से बीजेपी सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इनसानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना दायित्व निभाया है तो इसकी कांग्रेस को बीच-बीच में तकलीफ क्यों होती रहती है, लोग सचेत रहें.'
4. साथ ही, उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से बीजेपी सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इन्सानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना दायित्व निभाया है तो इसकी कांग्रेस को बीच-बीच मे तकलीफ क्यों होती रहती है, लोग सचेत रहें। 4/6
— Mayawati (@Mayawati) August 26, 2024
आरक्षण के मुद्दे को लेकर मायावती कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को घेरती हुई नजर आईं. उनका कहना है, 'बीएसपी वर्षों से जातीय जनगणना के लिए पहले केन्द्र में कांग्रेस पर और अब बीजेपी पर भी अपना पूरा दबाव बना रही है, जिसकी पार्टी वर्षों से इसकी पक्षधर रही है तथा अभी भी है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'जब सपा ने मुझ पर कराया जानलेवा हमला' Mayawati ने कांग्रेस पर साधा निशाना, उठाए गंभीर सवाल