डीएनए हिंदी: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) योजना को दिसंबर से आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैसला लेंगे. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के पास पर्याप्त खाद्यान्न भंडार है. PMGKAY पर निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट द्वारा लिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक शुक्रवार 23 दिसंबर को होने वाली है. कैबिनेट बैठक से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो कहा है, वह किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है.
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से अब तक 3.9 लाख करोड़ रुपये का मुफ्त अनाज लोगों को उपलब्ध कराया है. अप्रैल 2020 में शुरू हुई योजना को सातवीं बार दिसंबर, 2022 तक बढ़ाया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा PMGKAY को कोविड-19 महामारी के बाद गरीबों के सामने पैदा हुई आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए शुरू किया गया था.
Covid: चीन से पहले 91 देशों में मिल चुका है तबाही फैलाने वाला BF.7 वेरिएंट, 2 साल पहले मिला था पहला केस
सरकार ने की है अनाज की बंपर खरीद
नरेंद्र सिंह तोमर ने MSP पर बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि साल 2021-22 में 2.75 लाख करोड़ रुपये के अनाज खरीदे गए हैं. जाहिर सी बात है कि सरकार पर अनाज का भंडारण पर्याप्त है. कोविड की नई लहर का भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में इस ऐलान से किसानों को बड़ा फायदा मिलने वाला है.
COVID outbreak Live: चीन में और तबाही मचाएगा कोविड, सरकार से नहीं संभल रहे हालात
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस योजना के जरिए अब तक 3.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के खर्च के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1,118 लाख टन अनाज आवंटित किया गया है. कृषि मंत्री ने कहा है कि ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना से गरीबों को राहत मिली है. एक देश एक राशन कार्ड (ONORC) योजना पर उन्होंने कहा कि इसे सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया गया है.
क्यों खुशी से उछल पड़े किसान?
केंद्र सरकार के पास पर्याप्त अनाज भंडारण है. पहले यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने कम खरीदारी की है और अनाज भंडारण कम है, इस वजह से दिसंबर के बाद यह योजना नहीं बढ़ाई जा सकती है. अब कृषि मंत्री के बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि इस योजना का और विस्तार किया जा सकता है. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ration Card Good News: कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बयान सुन फूले नहीं समा रहे किसान, जानें क्या है बड़ा ऐलान