डीएनए हिंदी: नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई. दोनों राज्यों की कुल 60-60 विधानसभा सीटों में से 59-59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नागालैंड की एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है. वहीं, मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रैटिक पार्टी (UDP) के एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के कारण 59 सीटों पर ही वोटिंग होगी. नागालैंड में सत्ताधारी एनडीपीपी गठबंधन काफी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं. मेघालय में टीएमसी के उतरने और पूर्व सीएम मुकुल संगमा के टीएमसी में शामिल हो जाने के लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है.

नागालैंड में क्या है समीकरण?
नागालैंड की कुल 59 सीटों के लिए चार महिला और 19 निर्दलीय उम्मीदवार समेत कुल 183 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में कुल 6,47,523 मतदाता और 6,49,879 महिला मतदाता हैं जिनके लिए 2,291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नागालैंड में सत्ताधारी एनडीपीपी में नागा पीपल्स फ्रंट के 21 विधायकों के आ जाने से उसकी दावेदारी काफी मजबूत हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. गठबंधन फॉर्मूले के तहत एनडीपीपी 40 तो बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के AAP करेगी प्रदर्शन, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

मेघालय में लड़ाई हुई रोचक
मेघालय में मौजूदा समय में एनपीपी और कई अन्य पार्टियों के गठबंधन की सरकार है. हालांकि, कुछ महीनों पहले ही मुकुल संगमा के टीएमसी में आ जाने से टीएमसी भी काफी दमदार उम्मीदवार मानी जा रही. वहीं, गठबंधन सरकार चलाने के बावजूद बीजेपी और एनपीपी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में चुनाव नतीजों के आधार पर नए सिरे से गठबंधन बनने की संभावना जताई जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nagaland meghalaya assembly elections voting live update npp ndpp bjp congress
Short Title
मेघालय और नागालैंड में वोटिंग शुरू, बरकरार रहेगी सत्ता या त्रिशुंक होगी विधानसभा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Voting
Caption

Voting

Date updated
Date published
Home Title

1 बजे तक नागालैंड में 57.06 प्रतिशत और मेघालय में 44.73 प्रतिशत वोटिंग, बूथ के बाहर लंबी लाइन