डीएनए हिंदी: नागालैंड के विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी शुक्रवार को दीमापुर में रैली करने पहुंचे. उन्होंने अपनी इस रैली में विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक नागालैंड और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों पर राज करने वाली कांग्रेस ने एटीएम की तरह की इन राज्यों का इस्तेमाल किया है. पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए कहा कि बीजेपी पूर्वोत्तर के राज्यों को 'अष्ट लक्ष्मी' मानती है.
दीमापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) नागालैंड में स्थायी शांति लाने का प्रयास कर रहा है ताकि राज्य से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को पूरी तरह से हटाया जा सके. उन्होंने कहा, 'देश अपने ही लोगों पर अविश्वास करके नहीं, बल्कि अपने लोगों का सम्मान करके और उनकी समस्याओं का समाधान करके चलता है. पहले पूर्वोत्तर में विभाजन की राजनीति थी, अब हमने इसे दिव्य शासन में बदल दिया है. बीजेपी धर्म और क्षेत्र के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं करती है.'
यह भी पढ़ें- पंजाब में खुलेआम हो रही खालिस्तान की मांग, 'सरेंडर' है भगवंत मान की AAP सरकार
पूर्वोत्तर के बहाने कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
कांग्रेस शासन के दौरान नागालैंड में राजनीतिक अस्थिरता का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने पूर्वोत्तर को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया और दिल्ली से दीमापुर तक वंशवाद की राजनीति को प्राथमिकता देते हुए इसके विकास के लिए आवंटित धन की हेराफेरी की. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने नगालैंड को चलाने के लिए तीन मंत्र अपनाए हैं- शांति, प्रगति और समृद्धि.
यह भी पढ़ें- Delhi MCD की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आज, वोटिंग से पहले AAP पार्षद बीजेपी में हुए शामिल
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भ्रष्टाचार में एक बड़ी सेंध लगाई है, जिसकी नतीजा यह हुआ है कि दिल्ली से भेजा गया पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाता है. आपको बता दें कि नागालैंड की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंग और चुनाव के नतीजे 2 मार्च को त्रिपुरा और मेघालय के चुनाव नतीजों के साथ ही आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नागालैंड में बोले पीएम मोदी, हम नॉर्थ ईस्ट को 'अष्ट लक्ष्मी' मानते हैं, कांग्रेस ने इसे ATM समझा