इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नफे सिंह राठी पर हमला करने वाले शूटरों में से दो को गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों को पकड़ने के लिए हरियाणा एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झज्जर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था. आखिर में दोनों को गोवा से पकड़ा गया था. अभी भी कई अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
झज्जर पुलिस ने बताया है कि सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गोवा से गिरफ्तार करने के लिए एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया. यह ऑपरेशन झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीफ ने चलाया था. दो और शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में Atiq Ahmad के दो बेटों पर कसा शिकंजा
क्या है पूरा मामला?
25 फरवरी को आईएनएलडी के नेता नफे सिंह राठी को एक रेलवे क्रॉसिंग के पास गोलियों से भून दिया गया था. इस हमले में नफे सिंह राठी और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी. नफे सिंह की राठी पर हमला करने आए लोगों में एक ड्राइवर और चार शूटर शामिल थे. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लंदन से आपराधिक गतिविधियां चलाने वाले कपिल सांगवान गैंग ने ली है.
यह भी पढ़ें- जेल में पति, मुश्किल में JMM, अब राजनीति में उतरेंगी कल्पना सोरेन
हाल ही में झज्जर पुलिस ने नफे सिंह की हत्या में शामिल आरोपियों के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इन आरोपियों की पहचान नकुल उर्फ दीपक सांगवान, अतुल और आशीष के रूप में की गई थी. अब इसमें से आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक सांगवान और अतुल की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
नफे सिंह राठी हत्याकांड: गोवा में छिपे दो शूटर गिरफ्तार, तलाश जारी