डीएनए हिंदी: चीन से पहले कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. अब इस देश में एक और रहस्यमयी बीमारी तेजी से फैल रही है. चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित लियाओनिंग प्रांत के बच्चों में इस रहस्यमयी बीमारी निमोनिया के लक्षण जैसे फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में दिक्कत के साथ ही खांसी और तेज बुखार दिखाई दे रहे हैं. बीमारी का प्रकोप इतना ज्यादा है कि सरकार ने यहां स्कूल बंद करने की तैयारी कर ली है. इस बीमारी के लक्षण निमोनिया से मिलते-जुलते हैं लेकिन इसके कुछ लक्षण निमोनिया से बिल्कुल अलग हैं. WHO ने भी इस बीमारी को लेकर चेतावनी जारी की है. स्पीच राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ अजय शुक्ला ने भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने लोगों को सावधान रहने और साफ-सफाई का ध्‍यान रखने की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि यदि किसी को श्वसन संबंधी बीमारी या संक्रमण है तो वह सावधान रहें और दूसरे लोगों से दूरी बनाए रखने की कोशिश करे. इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत में अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में शुरू की जांच

साफ-सफाई का रखें ध्यान

 डॉ. शुक्ला ने कहा है कि यदि आपको लगता है कि कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे यह श्वसन संबंधी बीमारी या संक्रमण है तो अन्य लोगों से दूरी बनाए रखने का प्रयास करें. दिल्ली में हमें वायु प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बेहतर होगा कि अगर आप बाहर निकले तो N95 और N99 मास्क का उपयोग करें. इसके साथ ही समय-समय पर अपने हाथ धोएं और सुरक्षित, स्वस्थ व्यवहार बनाए रखें. उन्होंने बताया कि अगर आपके बच्चे स्कूल जा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उन्हें खांसी, जुकाम, बुखार या अन्य कोई लक्षण तो नहीं है. उनसे बात करें और पूछें कि क्या उनकी कक्षा में कोई बच्चा इस बीमारी से पीड़ित या बीमार है. 
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
mysterious pneumonia in China Ram Manohar Lohia Delhi doctor alerts
Short Title
चीन में फैल रही अब ये नई रहस्यमयी बीमारी, भारतीय डाक्टरों ने किया अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
China Pneumonia Disease news hindi
Caption

China Pneumonia Disease news hindi

Date updated
Date published
Home Title

चीन में फैल रही अब ये नई रहस्यमयी बीमारी, भारतीय डाक्टरों ने किया अलर्ट 
 

Word Count
397