बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां एक 10 साल के बच्चे, विक्रम की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच में पाया कि विक्रम की हत्या उसकी चाची और पड़ोसियों ने मिलकर ही की थी. इसके पीछे की वजह एक जमीनी विवाद और प्रेम प्रसंग का बदला लेना था. आरोपी महिला ने बदला लेने के लिए अपने भतीजे को मार दिया.
चाची ने ली भतीजे की जान
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का अपने देवर के साथ अवैध संबंध था. जब इस बात की भनक महिला के जेठ और विक्रम के पिता सुशील को लगी तो उन्होंने देवर को पंचायत बैठाकर दिल्ली भेज दिया और महिला से दूर कर दिया. महिला को इस बात पर काफी क्रोध आया और उसने बदला लेने की ठानी.
महिला ने बदला लेने की ठानी
महिला ने पड़ोस में रहने वाले प्रहलाद शाह के परिजनों से हाथ मिलाया और इस घटना को अंजाम देने के बारे में सोचा. दरअसल प्रहलाद शाह के परिवार के साथ सुशील का 4 साल पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. ऐस में उसने भी साथ देने का फैसला कर लिया. हत्या को अंजाम देने के लिए महिला खुद विक्रम को घर से बाहर लेकर गई और साथ में सब्जी काटने वाली फहसूल भी लाई. इसके बाद उन लोगों ने मिलकर सुनसान जगह पर विक्रम का गला काटकर उसकी हत्या कर दी.
आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड में चाची, पुनीती देवी व उसके पुत्र विद्यापति कुमार को एनएच 77 पर स्थित गोपालपुर बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल फहसूल और खून से सनी साड़ी को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रहलाद की पत्नी पुनीती देवी और बेटा विद्यापति कुमार इस हत्या में शामिल थे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Bihar News: देवर के प्यार में भाभी बनी साइको किलर, 10 साल के भतीजे की गला घोंटकर की हत्या