Crime News: इन दिनों देश में आए दिन हत्या की खबरें सामने आ रही है. पहले से ही मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने देश को हिलाकर रख दिया है कि दूसरी तरफ इसी से मिलता-जुलता मामला मुजफ्फरनगर के खतौली से सामने आया है. यहां पर एक महिला ने अपने पति को मारने के लिए उसकी कॉफी में जहर मिला दिया. जिसके बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ पुलिस ने पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव का रहने वाला अनुज शर्मा इस समय जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है. वहीं अभी पिंकी शर्मा से शादी हुए दो साल ही हुए थे. पिंकी शर्मा उर्फ सना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के फरखनगर निवासी है. बताया जा रहा कि शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. आरोप है कि पिंकी का शादी से पहले किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जिसे वह शादी के बाद भी निभा रही थी. अनुज को जब इस बारे में पता चला तो दोनों के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होने लगी.
पिंकी ने की थी शिकायत
इतना ही नहीं पिंकी ने गाजियाबाद में पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी थी. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को थाने में काउंसलिंग भी कराई थी. काउंसलिंग के बाद पुलिस ने दोनों को एक सप्ताह के लिए एक साथ रहने के लिए कहा था. इसके बाद अनुज पिंकी को उसके घर ले आया. लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. दोनों कभी भी एक दूसरे के साथ खुश नहीं रह पा रहे थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News
Crime News: अब ड्रम भी हुआ पुराना, इस दुल्हन ने पति को पिला दी जहर वाली कॉफी, मामला जान चौंक जाएंगे