उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक शातिर चोर का पूरा कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया है. यहां गाड़ियों के शोरूम में एक शख्स पहुंचा और उसने अलग-अलग स्कूटी के बारे में पूछताछ की. इसके बाद टेस्ट ड्राइव के लिए एक स्कूटी ली और कुछ ही मिनट में वहां से चंपत हो गया. हालांकि, इस पूरी घटना का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. शोरूम के मालिक ने उसका पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन पकड़ नहीं सका. अब मालिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस इस शातिर वाहन चोर की तलाश में जुटी है.
शोरूम में स्कूटी खरीदने के बहाने पहुंचा था
मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में एक शोरूम में यह शातिर चोर स्कूटी खरीदार बनकर पहुंचा था. शोरूम के मालिक ने बताया कि उसने स्कूटी और उसके फीचर्स के बारे में काफी पूछताछ की. इसके बाद उसने टेस्ट ड्राइव की मांग की थी, जो अक्सर ज्यादातर ग्राहक करते हैं. टेस्ट ड्राइव के लिए स्कूटी मिलते ही वह फरार हो गया. शोरूम मालिक का कहना है कि एक स्टाफ की बाइक से उन्होंने वाहन चोर का पीछा भी किया, लेकिन युवक चकमा देने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: क्या सैफ पर हमले में गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेशी है? पुलिस ने जताया शक, जानें पूरी बात
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
पुलिस का कहना है कि शोरूम और उसके बाहर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमें चोर के आने और फिर स्कूटी लेकर भागने की घटना कैद है. पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा. दूसरी ओर इस घटना के सामने आने के बाद से गाड़ियों के शोरूम मालिकों में हड़कंप मच गया है. सभी मालिक अपने शोरूम और गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर डर गए हैं.
यह भी पढ़ें: AAP और Congress के बीच टकराव से प्रभावित होगा INDIA ब्लॉक! क्या दोनों दल भविष्य में साथ आएंगे?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
टेस्ट ड्राइव करने के लिए शोरूम से ली स्कूटी, कुछ ही सेकंड में हो गया शातिर चोर रफूचक्कर