‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के 'हिंदुओं को अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होने चाहिए' वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों, हिंदुओं, दलितों, आदिवासियों, सिखों और ईसाइयों को खतरा नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत से है. ओवैसी ने ये बातें तेलंगाना के निजामाबाद में एक बैठक में कहीं.
मोहन भागवत ने क्या कहा था?
रविवार को राजस्थान के बारां में 'स्वयंसेवक एकीकरण' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा था कि हम प्राचीन काल से यहां रह रहे हैं. भले ही हिंदू शब्द बाद में आया हो. हिंदू सभी को अपनाते हैं. वे निरंतर एक-दूसरे से बातचीत करके सद्भाव में रहते हैं.' न्यूज एजेंसी PTI ने भागवत के हवाले से कहा कि हिंदू समाज को भाषा, जाति और क्षेत्रीय मतभेदों और विवादों को खत्म करके अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि एक समाज केवल व्यक्तियों और उनके परिवारों से नहीं बनता, बल्कि उन व्यापक चिंताओं पर विचार करके बनता है, जिनके माध्यम से कोई व्यक्ति आध्यात्मिक पूर्णता प्राप्त कर सकता है.'
मोदी ने हिंदुओं, मुस्लमानों के लिए समस्याएं खड़ी कीं - ओवैसी
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, 'मोदी झारखंड में डेमोग्राफिक चेंज की बात करते हैं, जबकि देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं.'
हैदराबाद के सांसद ने दावा किया कि चीन ने भारत के 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और इस मुद्दे पर भागवत की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया. ओवैसी ने एक बार फिर इजरायल संघर्ष का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'मैं अपने प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि मोदी जी, बेंजामिन नेतन्याहू को समझाएं, युद्ध विराम (पश्चिम एशिया में) के लिए दबाव डालें. हालांकि, इस युद्ध में 12-15 लाख फिलिस्तीनियों ने अपने घर खो दिए हैं, लेकिन मैंने उनकी हिम्मत देखी है, वे मौत से नहीं डरते.'
यह भी पढ़ें - Shimla में हिंदू संगठनों का हल्ला बोल, संजौली मस्जिद मुद्दे पर ओवैसी से भिड़े विक्रमादित्य, बोले- हिंदू हैं हम
'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन' - ओवैसी
आपको बता दें इस साल की शुरुआत में ओवैसी ने संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद लोकसभा में 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था. सत्ता पक्ष की ओर से हंगामे के बाद अध्यक्ष ने आदेश दिया कि इस टिप्पणी को हटा दिया जाए. हालांकि, हैदराबाद के सांसद ने अपने नारों को सही ठहराया और कहा कि 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन' कहने में कुछ भी गलत नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मुसलमानों, हिंदुओं, दलितों, ईसाइयों को PM Modi और मोहन भागवत से खतरा...', Asaddudin Owaisi के गंभीर आरोप