डीएनए हिंदी: जम्मू में एक परिवार के छह सदस्य बुधवार को तड़के दो अलग-अलग मकानों में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि नूर उल हबीब, सजाद अहमद माग्रे, सकीना बेगम और उसकी बेटी नसीमा अख्तर के शव सिधरा में तावी विहार इलाके में हबीब के घर में मिले, जबकि रुबीना बानो और उसके भाई जफर सलीम के शव एक निकटवर्ती मकान से मिले.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय शर्मा की अगुवाई में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के बरजुल्ला इलाके में रहने वाली हबीब की बहन शहजादा ने पुलिस को फोन पर बताया कि उसे आशंका है कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली है, क्योंकि वह उसके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा है.

पढ़ें- महाराष्ट्र में ट्रेन हादसा! मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में टक्कर

उन्होंने बताया कि हबीब के घर पहुंचने के बाद पुलिस ने पाया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के एक घर में परिवार का रिश्तेदार गुलाम हुसैन रहता है.

पढ़ें- चुनावों में मुफ्त की योजनाओं पर SC में सुनवाई आज, बन सकती है विशेषज्ञों की कमेटी

प्रवक्ता ने बताया कि जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो उसे वहां भी दो और लोगों के शव मिले. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह जहरीली वस्तु खाने का मामला लगता है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या लोगों को जबरन जहर दिया गया था. एसएसपी कोहली भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की गहन जांच के आदेश दिए. कोहली ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया है.

इनपुट- PTI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Muslim Family Members found dead in Jammu in misterious conditons
Short Title
Jammu: मकान में मृत पाए गए मुस्लिम परिवार के 6 सदस्य, अभी तक पता नहीं चली वजह
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jammu Home
Caption

Jammu Home

Date updated
Date published
Home Title

Jammu: दो मकानों में मृत पाए गए एक मुस्लिम परिवार के 6 सदस्य, किसी को समझ नहीं आ रहा मामला