आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम एक चिठ्ठी लिखी है. यासीन मलिक जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JFLF) के प्रमुख और आतंकी है. मलिक की पत्नी ने विपक्ष के नेता को चिठ्ठी लिखकर अपने जेल में बंद अपने पति का मुद्दा संसद में उठाने की अपील की है.
इतना ही नहीं मुशाल हुसैन मलिक ने चिठ्ठी में लिखा कि यासीन मलिक के खिलाफ मनगढ़ंत मामलों में उसके लिए मौत की सजा की मांग की जा रही है, जबकि वह जम्मू कश्मीर में शांति कायम करने में अहम भूमिका निभा सकता है. बता दें कि मुशाल मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सहायक रह चुकी है.
मौत की सजा की मांग
मुशाल मलिक ने 3 दशक पुराने राजद्रोह मामले में मलिक के खिलाफ जारी मुकदमे की ओर राहुल गांधी ध्यान केंद्रित करते हुए ये चिठ्ठी की लिखी है. बताते चलें कि इस केस में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी कि NIA ने आतंकी यासीन मलिक को मौत की सजा देने का अनुरोध किया है. यासीन को 2022 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.
ये भी पढें-'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार
चिठ्ठी में लिखा कि..
मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है. यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी. यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है.’
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
आतंकी यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी को लिखी चिठ्ठी? सजा काट रहे पति को लेकर कही ये बात