डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट Terror Attack Alert जारी किया गया है.यह आतंकी हमला हवाई रूप से अंजाम दिया जा सकता है. इसी को देखते हुए एक माह के लिए ड्रोन से लेकर पैराग्लाइडर, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, गर्म हवा के गुब्बारें व प्राइवेट हेलीकॉप्टर के उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है.
जी हिंदुस्तान के मुताबिक, आतंकी मुंबई में हवाई हमले की फिराक में हैं. यह तत्व ड्रोन पाराग्राइडर्स या फिर अन्य दूसरे हवाई यंत्रों का इस्तेमाल कर हमला कसते हैं. वह वीवीआईपी को भी अपना टारगेट बना सकते हैं. इसी को देखते हुए एजेंसियां अलर्ट हो गई है. किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा बढ़ाने से लेकर हवा में उड़ने वाले छोटे से छोटे ड्रोन, गर्म हवा के गुब्बारे, प्राइवेट हेलीकॉप्टर और रिमोर्ट से काबू होने वाले अन्य उड़ाने वाले खिलौनों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
पढ़ें-MCD Election: जगदीश टाइटलर कांग्रेस के चुनावी पैनल में शामिल, भड़के सिख वोटर!
उल्लंघन किये जाने पर होगी संख्त कार्रवाई
पुलिस द्वारा जारी प्रतिबंध 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक पूरे एक माह के लिए प्रभावी रहेगा. मुंबई पुलिस ने पांबदी लगाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
पिछले हफ्ते मिली थी धमकी
मुंबई में अतांकी हमले की धमकी 4 नवंबर को मिली थी.धमकी मुंबई पुलिस को कंट्रोल रूम पर प्राप्त हुई. कॉल करने वाले ने हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमला करने की धमकी दी. इसी के बाद पुलिस की टीम दरगाह के आसपास छानबीन की. हालांकि यहां ऐसा कुछ नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने एहतियातन ऐसी सभी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है.वहीं दरगाह पर हमले की धमकी देने वाले तक पुलिस पहुंची तो शख्स दिमागी रुप से बीमार मिला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mumbai में नहीं उड़ेंगे ड्रोन, हेलिकॉप्टर और हवाई गुब्बारे, जानिए क्या है पुलिस का आदेश