Mumbai on High Alert: ईद का त्योहार बस आने ही वाला है. इस त्याहार को लेकर देश भर में हर्ष और उल्लास का माहौल व्याप्त है. वहीं मुंबई पुलिस को सोशल मीडिया मंच एक्स पर दंगे और बम धमाके की चेतावनी प्राप्त हुई है. इस धमकी भरे संदेश मिलने के बाद से पूरे मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस धमकी भरे संदेश में कहा गया कि 31 मार्च और 1 अप्रैल को ईद के दौरान कुछ विशेष क्षेत्रों में 'हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी और बम विस्फोट' हो सकते हैं.

चेतावनी में क्या सब बात कही गई है?
इस मामले को लेकर पीटीआई ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले को लेकर सुरक्षा बढ़ाई है, पीटीआई ने ये बात मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से लिखी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सोशल मीडिया मंच  एक्स के माध्यम से धमकियां जारी की गईं. इसको लेकर नवी मुंबई पुलिस को टैग भी किया जा चुका है. इस मैंसेज में मुंबई पुलिस को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है. वजह बताया गया है कि '31 मार्च-1 अप्रैल 2025 को ईद के समय डोंगरी जैसे क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी घुसपैठिए कुछ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं. इनमें हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी और बम विस्फोट शामिल हैं.'

बढ़ाई गई पुलिस की पेट्रोलिंग
अधिकारी की तरफ से इसको लेकर आगे जानकारी दी गई है कि नवी मुंबई की ओर से मुंबई पुलिस की ओर से इस संदेश को सेकर इनपुट शेयर किए गए. इसके बाद से पूरे शहर में मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बढ़ा दिया है. साथ ही डोंगरी में भी पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mumbai security beefed up across message on social media platform x warns of riots bomb blasts during eid police high alert
Short Title
ईद के दौरान 'दंगा और बम विस्फोट' का संदेश सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मुंबई में बढ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mumbai Police
Caption

मुंबई पुलिस (फोटो साभार-एचटी)

Date updated
Date published
Home Title

ईद के दौरान 'दंगा और बम विस्फोट' का संदेश सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा

Word Count
349
Author Type
Author