Mumbai on High Alert: ईद का त्योहार बस आने ही वाला है. इस त्याहार को लेकर देश भर में हर्ष और उल्लास का माहौल व्याप्त है. वहीं मुंबई पुलिस को सोशल मीडिया मंच एक्स पर दंगे और बम धमाके की चेतावनी प्राप्त हुई है. इस धमकी भरे संदेश मिलने के बाद से पूरे मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस धमकी भरे संदेश में कहा गया कि 31 मार्च और 1 अप्रैल को ईद के दौरान कुछ विशेष क्षेत्रों में 'हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी और बम विस्फोट' हो सकते हैं.
चेतावनी में क्या सब बात कही गई है?
इस मामले को लेकर पीटीआई ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले को लेकर सुरक्षा बढ़ाई है, पीटीआई ने ये बात मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से लिखी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स के माध्यम से धमकियां जारी की गईं. इसको लेकर नवी मुंबई पुलिस को टैग भी किया जा चुका है. इस मैंसेज में मुंबई पुलिस को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है. वजह बताया गया है कि '31 मार्च-1 अप्रैल 2025 को ईद के समय डोंगरी जैसे क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी घुसपैठिए कुछ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं. इनमें हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी और बम विस्फोट शामिल हैं.'
@Navimumpolice "मुंबई पुलिस सतर्क रहें! 31 मार्च-1 अप्रैल 2025 को ईद के दौरान कुछ अवैध रोहिंग्या/बांग्लादेशी/पाकिस्तानी घुसपैठिए, जो डोंगरी जैसे इलाकों में रहते हैं, हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी व बम धमाके कर सकते हैं। #Mumbaialert #MumbaiSafety #Justtelling
— The Shashwat Shukla truth speaks 🇮🇳🇮🇳 (@Shashwa41745571) March 27, 2025
बढ़ाई गई पुलिस की पेट्रोलिंग
अधिकारी की तरफ से इसको लेकर आगे जानकारी दी गई है कि नवी मुंबई की ओर से मुंबई पुलिस की ओर से इस संदेश को सेकर इनपुट शेयर किए गए. इसके बाद से पूरे शहर में मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बढ़ा दिया है. साथ ही डोंगरी में भी पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मुंबई पुलिस (फोटो साभार-एचटी)
ईद के दौरान 'दंगा और बम विस्फोट' का संदेश सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा