Kunal Kamra Mumbai Police: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुंबई पुलिस सोमवार को पहुंची. पुलिस के कुणाल के घर पहुंचने पर कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया और लिखा, 'जिस जगह पर वह 10 साल से नहीं रहे हैं, वहां जाना 'समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी' है.'

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई के हैबिटेट सेंटर में उनकी विवादित टिप्पणी के सिलसिले में खार पुलिस स्टेशन के लिए बुलाया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. पुलिस ने इससे पहले शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर 24 मार्च को एफआईआर के बाद कामरा को दो समन भेजे थे.

कुणाल कामरा का रिएक्शन

एक तरफ पुलिस उनके घर पहुंची और दूसरी तरफ कुणाल ने सोशल मीडिया पर पुलिस के उनके घर पहुंचने पर लिखा, 'ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रह रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.' बता दें, कुणाल के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

इस केस में मुंबई पुलिस कुणाल कामरा से पूछताछ के लिए 2 समन जारी कर चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र विधान परिषद में भी कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें - Kunal Kamra Shinde Row: जिस स्टूडियो में हुआ था कुणाल कामरा का शो उस पर चलेगा बुलडोजर, मुंबई में बढ़ा सियासी बवाल 


 

मामला क्या है?

ये पूरा मामला कुणाल कामरा की उन टिप्पणियों से शुरू हुआ है जो उन्होंने कथित तौर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में की थीं. उन्होंने एक पैरोडी बनाकर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इन टिप्पणियों के बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गईं. कॉमेडियन की इस हरकत की कड़ी आलोचना हुई और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की. इसके केछ दिनों बाद बीएमसी ने हैबिटेट स्टूडियो के कुछ हिस्सों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. अब मुंबई पुलिस उनकी तलाश कर रही है और उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mumbai police reached Kunal Kamra house comedian taunted waste of time and public resources
Short Title
कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुणाल
Date updated
Date published
Home Title

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कॉमेडियन का तंज-समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी

Word Count
392
Author Type
Author