मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल अब उन्हें एलिवेटेड नेचर ट्रेल वॉकवे का अनंद लेने का मौका मिल रहा है. इसे रविवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस वॉकवे की बात करें तो इसकी शुरुआत दक्षिण मुंबई से शुरू होती है, वहीं ये कमला नेहरू पार्क से निकलती है, फिर मालाबार हिल से गुजरती है, और जंगलों से होकर गिरगांव चौपाटी पहुंचती है. ये वॉकवे से लोगों को अरब सागर के नजारों को देखने का मैका मिलेगा. इसके किराए की बात करें तो ये प्रति व्यक्ति टिकट का रेट 25 रुपये का पड़ेगा. वहीं दूसरे देशों से आए लोगों को 200 रुपये का एक टिकट पड़ेगा. आपको बताते चलें कि इसे बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने बनाया है. इसे सिंगापुर के ट्री टॉप वॉक की तरह ही डेवलप किया है.
#WATCH | Maharashtra: Mumbai's first elevated nature trail walkway at Malabar Hill was opened to the public yesterday. pic.twitter.com/YtLzfPnL6f
— ANI (@ANI) April 1, 2025
नई सुविधाओं से है लैस
वॉकवे को बनाने के पीछे का उद्येश्य पर्यटकों को बहतरीन अंदाज में रास्ते पर चलते हुए उम्दातरीन तजुर्बा देने की कवायद थी. इसको बनाने में टूरिस्टों की सुरक्षा का खास ख्याल भी रखा गया है. वॉकवे की देख-रेख को लेकर एक अहम एक्सेस कंट्रोल सिस्टम डेवलप किया गया है. इसकी वजह से टूरिस्टों का पूरा ध्यान रखा जा सकता है. इसमें इमर्जेंसी द्वारों के भी इंतजाम किए गए हैं. इससे किसी विपरिट परिस्थिति में लोगों को वहां से निकाला जा सके. भारत की बात करें तो इस तरह की सुविधाएं आने वाले समय में दूसरे शहरों में भी देखने को मिल सकती है. इस वाकवे पर काफी नई सुविधाएं हैं.
कैसे बुक करें टिकट
ज्यादा भीड़ न इकट्ठा न हो जाए. ज्यादातर 200 लोगों को एक साथ जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. ऑफिसर्स यहां घूमने आने वाले लोगों के वास्ते एक घंटे के स्लॉट को आवंटित करेंगे. वहां घूमने के इच्छुक लोग https://naturetrail.mcgm.gov.in/ साइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इस वॉकवे पर खाना लेकर जाना बिल्कुल मना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मुंबई में जन्नत का सफर! खुला शहर का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल वॉकवे, जानिए कितना है किराया