मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल अब उन्हें एलिवेटेड नेचर ट्रेल वॉकवे का अनंद लेने का मौका मिल रहा है. इसे रविवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस वॉकवे की बात करें तो इसकी शुरुआत दक्षिण मुंबई से शुरू होती है, वहीं ये कमला नेहरू पार्क से निकलती है, फिर मालाबार हिल से गुजरती है, और जंगलों से होकर गिरगांव चौपाटी पहुंचती है. ये वॉकवे से लोगों को अरब सागर के नजारों को देखने का मैका मिलेगा. इसके किराए की बात करें तो ये प्रति व्यक्ति टिकट का रेट 25 रुपये का पड़ेगा. वहीं दूसरे देशों से आए लोगों को 200 रुपये का एक टिकट पड़ेगा. आपको बताते चलें कि इसे बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने बनाया है. इसे सिंगापुर के ट्री टॉप वॉक की तरह ही डेवलप किया है. 

नई सुविधाओं से है लैस
वॉकवे को बनाने के पीछे का उद्येश्य पर्यटकों को बहतरीन अंदाज में रास्ते पर चलते हुए उम्दातरीन तजुर्बा देने की कवायद थी. इसको बनाने में टूरिस्टों की सुरक्षा का खास ख्याल भी रखा गया है. वॉकवे की देख-रेख को लेकर एक अहम एक्सेस कंट्रोल सिस्टम डेवलप किया गया है. इसकी वजह से टूरिस्टों का पूरा ध्यान रखा जा सकता है. इसमें इमर्जेंसी द्वारों के भी इंतजाम किए गए हैं. इससे किसी विपरिट परिस्थिति में लोगों को वहां से निकाला जा सके. भारत की बात करें तो इस तरह की सुविधाएं आने वाले समय में दूसरे शहरों में भी देखने को मिल सकती है. इस वाकवे पर काफी नई सुविधाएं हैं.

कैसे बुक करें टिकट
ज्यादा भीड़ न इकट्ठा न हो जाए. ज्यादातर 200 लोगों को एक साथ जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. ऑफिसर्स यहां घूमने आने वाले लोगों के वास्ते एक घंटे के स्लॉट को आवंटित करेंगे. वहां घूमने के इच्छुक लोग  https://naturetrail.mcgm.gov.in/ साइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इस वॉकवे पर खाना लेकर जाना बिल्कुल मना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
mumbai malabar hill walkway first elevated nature trail opens for public fare travel route know all maharashtra news
Short Title
मुंबई में जन्नत का सफर! खुला शहर का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल वॉकवे, जानिए कितना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नेचर ट्रेल वॉकवे
Date updated
Date published
Home Title

मुंबई में जन्नत का सफर! खुला शहर का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल वॉकवे, जानिए कितना है किराया

Word Count
362
Author Type
Author