मुंबई में सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ा हादसा हुआ. घाटकोपर में आंधी आने से एक 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद होर्डिंग मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि होर्डिंग मालिक भावेश भिंडे इस घटना के बाद परिवार सहित फरार हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BMC 40 गुणे 40 फीट की होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई थी. हादसे के बाद यह बात सामने आई है कि होर्डिंग का आकार 120 गुणे 120 फीट का था. मुंबई नगर निगम ने होर्डिंग का प्रबंधन करने वाली कंपनी एगो मीडिया और उसके मालिक भावेश भिड़े के खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. आरपी कमिश्नर रवींद्र शिसवे ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत मामले की जांच करने का आदेश दिया है. वहीं, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स हैंडल पर होर्डिंग को गिरते हुए दिखाने वाली एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा है कि ऐसी घटना अस्वीकार्य है.
यह भी पढ़ें: भेष बदलकर AIIMS पहुंचे डायरेक्टर, रिश्वतखोरों की ऐसे बजाई बैंड
कौन है होर्डिंग का मालिक भावेश भिंडे
पिछले साल इस होर्डिंग को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला था. यह होर्डिंग 100 फीट लंबी और 250 टन वजन वाली थी. ऐसे में हादसे में कई लोगों की जान चली गई. बता दें कि घाटकोपर के अवैध होर्डिंग के मालिक ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भावेश भिंडे पर इस साल की शुरुआत में मुलुंड पुलिस स्टेशन में रेप का केस दर्ज हुआ था. इस मामले में उसे कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी. भावेश की कानून टीम ने रेप को मामले को लेकर का है कि यह मुकदमा झूठा है. इस घटना के बाद से ही आरोपी भावेश अपने परिवार के साथ फरार हो गया है.
यह भी पढ़ें: 'जीते तो मिलकर लूटेंगे, हारे तो फिर टूटेंगें', यूपी के 'दोनों लड़कों' पर योगी का वार
हादसे पर शुरु हुई राजनीति
लोकसभा चुनाव के समय हुए हादसे पर राजनीति भी तेज हो गई है. मुंबई कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि इस अजमेरी ग्रुप ने पीएम मोदी की प्रेरणा से एशिया की सबसे बड़ी होर्डिंग खड़ी की थी, जबकि इस साइज और निर्माण अवैध था. वहीं, बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा है कि यह अवैध होर्डिंग उद्धव ठाकरे के करीबी भावेश भिंडे की थी. भावेश भिंडे और उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर शेयर कर राम कदम ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर कहा,'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार इसकी जांच कराएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी. मैंने बीएमसी आयुक्त से शहर के सभी होर्डिंग का ढांचागत ऑडिट कराने को कहा है.' उन्होंने होर्डिंग गिरने की घटना में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंबई में होर्डिंग हादसे में 14 की दर्दनाक मौत पर जांच तेज, होर्डिंग मालिक परिवार सहित फरार