मुंबई के व्यापारी ने अटल सेतु से कूदकर अपनी जान दे दी. बीते दो दिनों में यह दूसरी घटना है जिसमें इस तरह जान देने का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बुधवार की सुबह माटुंगा के एक 52 वर्षीय व्यवसायी ने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) के एक हिस्से अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना एक राष्ट्रीयकृत बैंक के डिप्टी मैनेजर द्वारा अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या करने के दो दिन बाद हुई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उसका शव नवी मुंबई में समुद्र तट पर बहता हुआ मिला.

पुलिस ने मृतक की पहचान फिलिप हितेश शाह के रूप में की है. फिलिप शाह मुंबई के माटुंगा में अपने परिवार के साथ रहते थे और एक बिजनेसमैन थे. पुलिस ने बताया कि फिलिप बीते कई महीनों से डिप्रेशन में थे. परिवार का संदेह है कि इसी वजह से उन्होंने अपनी जान ले ली. 

पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक, व्यापारी फिलिप शाह ने बुधवार सुबह अटल सेुत से कूदकर अपनी जान दे दी. व्यापारी ने अपनी कार अटल सेतु के पास खड़ी की और ऊपर चढ़कर समुद्र में छलांग लगा दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सीसीटीवी कंट्रोल रूम ने देखा कि किसी ने अपनी कार ब्रिज के पास खड़ी की है. जब तक कर्मचारी फिलित तक पहुंचते तब तक उन्होंने समुद्र में छलांग लगा दी. पुलिस ने आगे जोड़ा कि  सर्च ऑपरेशन में बॉडी मिली. 

आनन-फानन में फिलिप शाह को अस्पताल में ले जाया गया लेकिन बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड के आधार पर हुई. आधार कार्ड कार में पाया गया. पुलिस ने बताया कि बीते कई दिनों से शख्स मेंटल स्ट्रेस में था. नवी मुंबई के न्हावा शेवा पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

नवी मुंबई तट से बैंककर्मी का शव बरामद
आपको बता दें, इससे पहले सोमवार की सुबह, एक राष्ट्रीयकृत बैंक के डिप्टी मैनेजर सुशांत चक्रवर्ती ने अपनी एसयूवी को सेवरी के पुल पर पार्क किया और समुद्र में छलांग लगा दी. चक्रवर्ती की पत्नी ने कहा कि वह दक्षिण मुंबई में बैंक की फोर्ट शाखा में काम करते थे और उन पर काम का दबाव था.

सेवरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रोहित खोत ने PTI को बताया कि तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया और सेवरी पुलिस ने वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर परिवार का पता लगाया. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि नवी मुंबई में जेएनपीटी के किनारे एक शव बहकर आया है और उसकी पहचान कर ली गई है. अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती के परिवार में उनकी पत्नी और सात साल की बेटी है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें - Mumbai Atal Setu: मुंबई में अटल सेतु बनता जा रहा सुसाइड प्वाइंट, एक और शख्स ने लगाई समुद्र में छलांग


 

अटल सेतु, देश का सबसे लंबा समुद्री पुल
मुंबई में अटल सेतु 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु', जिसे मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) के नाम से भी जाना जाता है. यह पुल दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई के उपग्रह शहर से जोड़ता है.इसका उद्घाटन इस साल जनवरी में किया गया था. छह लेन वाला यह पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है और इसे देश का सबसे लंबा समुद्री पुल कहा जाता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mumbai businessman commits suicide by jumping from Atal Setu second suicide in 2 days what is the reason
Short Title
Mumbai के व्यापारी ने Atal Setu से कूदकर दी जान, 2 दिनों में दूसरी ‘आत्महत्या’
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सेतु
Date updated
Date published
Home Title

Mumbai के व्यापारी ने  Atal Setu से कूदकर दी जान, 2 दिनों में दूसरी ‘आत्महत्या’, आखिर क्या है वजह

Word Count
576
Author Type
Author