मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी एक नाव हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, यात्रियों से भरी ये नाव पर्यटकों को एलीफेंटा गुफाओं की ओर ले जा रही थी तभी हाईस्पीड नेवी बोट ने फेरी नाव को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोग लापता हैं. बताया गया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अबतक 101 लोगों को बचाया जा चुका है.  

नाव डूबने से 13 लोगों की मौत 
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर की है. उस समय मौसम साफ होने की वजह से गेटवे ऑफ इंडिया पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ पर्यटक एक नाव में सवार होकर एलीफेंटा की ओर जा रहे थे. अचानक नौसेना की बोट तेज स्बोपीड में आई और फेरी से टकरा गई. संयोग से एक बड़ी बोट वहां पहुंच गई और डूबती बोट से कुछ यात्रियों को बड़ी बोट पर चढ़ा लिया गया. इस हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बोट को डूबते बुए देखा जा सकता है. 

मुंबई नाव हादसे का LIVE वीडियो

नेवी की तेज रफ्तार पेट्रोलिंग बोट ने यात्री नाव में टक्कर मारी। हादसे में 110 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 13 की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अभी तक 10 आम लोग और 3 नेवी के जवानों की मौत की पुष्टि। pic.twitter.com/dC0eJPyMDx


ये भी पढ़ें-Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले के लिए चलेगी फ्री ट्रेन? सामने आया रेलवे मिनिस्ट्री का बयान, जानें क्या है पूरा सच


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. फडणवीस ने कहा, 'नौसेना की एक नाव दोपहर करीब 3.55 बजे नीलकमल नामक यात्री जहाज से टकरा गई.  मुंबई पुलिस के मुताबिक राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को निकालने और बचाने शुरू कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक कितने यात्रियों को बचाया गया है यह साफ नहीं हो सका है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को समंदर में उतारा गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mumbai boat full of passengers capsized near gate way of india 3 died many sank rescue operation continues
Short Title
हाईस्पीड नेवी बोट ने फेरी में मारी टक्कर, गेटवे ऑफ इंडिया के पास हादसे में 3
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mumbai Boat Accident
Date updated
Date published
Home Title

हाईस्पीड नेवी बोट ने फेरी में मारी टक्कर, गेटवे ऑफ इंडिया के पास हादसे में 3 नौसैनिक समेत 13 लोग मरे, पढ़ें अपडेट

Word Count
404
Author Type
Author