मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर दिवाली के लिए घर जाने वालों की भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में अब तक 10 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे और इसी दौरान भगदड़ मच गई. त्योहार के दिनों में रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इसके बावजूद भी भारी भीड़ है और इस वजह से भगदड़ की स्थिति मच गई.
रीशेड्यूल हुई थी बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, मुंबई से चलने वाली बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन है और रविवार को रीशेड्यूल की गई थी. गाड़ी छूटने का समय 5 बजकर 10 मिनट था. हालांकि, रीशेड्यूल होने की वजह से गाड़ी स्टेशन पर रात करीब 3.30 बजे पहुंची थी. इसी दौरान यात्रियों के बीच जनरल बोगी में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी. भीड़ बहुत ज्यादा होने की वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई थी और 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के भाभा अस्पताल में भर्ती किया गया है.
यह भी पढ़ें: स्मार्ट क्लासरूम देखने गईं बिहार सरकार की मंत्री, सीढ़ियों से गिरकर हाथ-पैर में फ्रैक्चर
रेलवे का कहना है कि सभी घायलों को उपचार के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. 2 की कमर में फ्रैक्चर हुआ है और 2 यात्रियों के पैर में फ्रैक्चर की खबर है. भगदड़ के बाद ट्रेन सुबह करीब 5 बजकर 10 मिनट पर स्टेशन से रवाना हुई. इस वक्त दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों से भी बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ है.
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में सांस लेना हुआ दूभर, हवा में फैलता जा है रहा जहर, 255 के आस-पास पहुंचा AQI
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर भगदड़, गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में हुआ हादसा