डीएनए हिंदी: आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने एक बार फिर से अपनी दोहरी रणनीति दिखाई है. साल 2008 में मुंबई में हुए 26/11 हमलों (Mumbai Terror Attack) के हैंडलर रहे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर (Sajid Mir) को ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में एक प्रस्ताव पेश किया था. चीन ने इस प्रस्ताव पर रोक लगाकर अपने दोहरे चरित्र का प्रदर्शन किया है. आतंकवाद के मसले पर चीन ने पिछले चार महीनों में तीसरा बार ऐसा कदम उठाया है.
साजिद मीर भारत के वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक है और 2008 के मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है. ऐसी जानकारी है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आतंकवादी के तौर पर साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट में डालने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी. अमेरिका के इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया है. ब्लैक लिस्ट में डाले जाने पर साजिद मीर की संपत्तियों को कुर्क करने और उस पर यात्रा तथा हथियार रखने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है.
यह भी पढ़ें- PM Modi ने किया अफ्रीकी चीतों का स्वागत, बताया कब से देख सकेंगे आम लोग
साजिद मीर पर है 50 लाख डॉलर का इनाम
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी साजिद मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है. इस साल जून में उसे पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत ने टेरर फंडिंद के एक मामले में 15 साल से ज्यादा की जेल की सजा सुनाई थी. पाकिस्तानी अधिकारियों ने पहले दावा किया था कि साजिद मीर की मौत हो गई है लेकिन पश्चिमी देश इससे आश्वस्त नहीं हुए और उन्होंने उसकी मौत का सबूत मांगा था. पिछले साल पेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के आतंकवादियों पर कार्रवाई पर पाकिस्तान की प्रगति में यह एक बहुत बड़ा मसला बन गया था.
यह भी पढ़ें- Kuno National Park में लाए गए चीतों की उम्र कितनी है? जानें कैसे रहेंगे खुले जंगल में
अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा, 'साजिद मीर हमलों के लिए लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों का संचालक था, उसने साजिश, तैयारी और हमले में एक अहम भूमिका निभाई.' पिछले महीने चीन ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के भाई और पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन में शामिल अब्दुल रऊफ अजहर को ब्लैक लिस्ट में डालने के अमेरिका और भारत के एक प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में रोक दिया था. अब्दुल रऊफ अजहर का जन्म पाकिस्तान में 1974 में हुआ और अमेरिका ने दिसंबर 2010 में उसे प्रतिबंधित किया था.
आतंकियों को ब्लैक लिस्ट में डालने से रोक देता है चीन
पाकिस्तान का सहयोगी चीन संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति के तहत पाकिस्तानी आतंकवादियों को ब्लैक लिस्ट में डालने की राह में बार-बार रोड़े अटकाता रहा है. चीन ने इस साल जून में पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को ब्लैक लिस्ट में डालने के भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव को ऐन मौके पर रोक दिया था. अमेरिका ने मक्की को आतंकवादी सूची में डाल रखा है. मक्की हाफिज सईद का रिश्तेदार है.
यह भी पढ़ें- आज होगा National Logistics Policy का ऐलान? जानें क्या है ये योजना और क्या होगा इससे लाभ?
अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि साजिद मीर तकरीबन 2001 से लश्कर का वरिष्ठ सदस्य है. वह 2006 से 2011 तक लश्कर की विदेशी गतिविधियों का प्रभारी रहा और उसने समूह के इशारे पर कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया. इसके अलावा उसने 2008 और 2009 के बीच डेनमार्क में एक अखबार और उसके कर्मचारियों के खिलाफ आतंकवादी हमले की कथित तौर पर साजिश रची थी. मुंबई हमलों में भूमिका के लिए साजिद मीर पर अप्रैल 2011 में अमेरिका में मुकदमा चलाया गया. अमेरिका के वित्त विभाग ने अगस्त 2012 में साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में डाल दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mumbai 26/11 Attack के आरोपी के साथ खड़ा हुआ चीन, ब्लैक लिस्ट में डालने का प्रस्ताव रोका