महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बार फिर ते रफ्तार कार ने मासूम की जिंदगी छीन ली. मुंबई के वडाला इलाके में स्थित अंबेडकर कॉलेज के पास एक हाई स्पीड कार ने चार साल के मासूम को कुचल दिया. हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने 19 साल के कार चालक भूषण गोले को हिरासत में ले लिया है.
कार ने बच्चे को कुचला
हादसे का शिकार हुए बच्चे की पहचान आयुष लक्ष्मण किनवडे के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक आयुष के पिता पेशे से मजदूर हैं और डेकोरेटर का काम करते हैं. जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार फुटपाथ पर रहता था. आरोपी भूषण संदीप गोले हुंडई क्रेटा गाड़ी से बच्चे को टक्कर मारी.
ये भी पढ़ें-UP News: 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप, बेरहमी से पीटकर बनाया वीडियो
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेके जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना के समय ड्राइवर शराब के नशे में था या नहीं, इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 5 बजे जब आयुष अपने अस्थायी घर के पास खेल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और आयुष को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी की बच्चे की मौको पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए केईएम अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mumbai Accident: मुंबई में तेज रफ्तार कार ने 4 साल के मासूम को रौंदा, हुई मौत