Mumabi Crime: मुंबई के मालाबार हिल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शक और नशे ने एक परिवार को तबाह कर दिया. पति ने पत्नी की हत्या कर दी, और यह सब उनकी 5 साल की मासूम संतान के सामने हुआ. मृतक का नाम योगिता वेदवंशी है.
क्या है पूरा मामला
योगिता वेदवंशी अपने पति सुमित और बेटे के साथ शिवाजी नगर इलाके में रहती थीं. शादी के शुरुआती 6 साल ठीक रहे, लेकिन समय के साथ सुमित को योगिता के चरित्र पर शक होने लगा था. इस वजह से उनके बीच अक्सर झगड़े होने लगे. मंगलवार की रात सुमित शराब के नशे में घर लौटा. पत्नी से विवाद बढ़ा और झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुमित ने योगिता का गला दबा दिया. इस दौरान उनकी 5 साल की संतान ने यह खौफनाक मंजर देख लिया.
ये भी पढ़ें- शादी के 2 दिन पहले दूल्हा-दुल्हन ने लगाई फांसी, परिवार ने बताई चौंकाने वाली वजह
शव के पास बैठा रहा आरोपी
हत्या के बाद सुमित शव के पास बैठा रहा. जब पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने न केवल एक महिला की जान ले ली, बल्कि उसके 5 साल के बेटे की दुनिया को भी हमेशा के लिए बदल दिया. मासूम की आंखों के सामने घटी इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नशे में पति ने 5 साल के बेटे के सामने पत्नी की कर दी हत्या, जानें क्या है पूरा मामला