डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में उन्हें भर्ती कराया गया है. उनका इलाज इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में चल रहा है. वह बीते कई दिनों से बीमार हैं.
प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री से लेकर सीएम योगी तक ले चुके हैं हाल
मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद सारे दिग्गज नेता अखिलेश यादव से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से कहा है कि वह हर संभव मदद करने को तैयार हैं. वहीं राजनाथ सिंह ने भी मुलायम सिंह का हालचाल पूछा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने फोन पर उनका हाल जाना है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव से बात की है.
अखिलेश यादव हैं अस्पताल में मौजूद
मुलायम सिंह को देखने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मेदांता आ गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी हैं. मुलायम सिंह का इलाज डॉक्टर सुशीला कटारिया की टीम कर रही है. मुलायम सिंह इसी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में बीते कुछ दिनों से भर्ती थे.
कैसी है मुलायम सिंह यादव की तबीयत? सपा ने जारी किया बयान
समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह की तबीयत पर बड़ी अपडेट दी है. पार्टी ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 2, 2022
वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
प्रियंका गांधी ने जताई चिंता
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलायम सिंह के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर हम चिंतित हैं. जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.
श्री मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2022
ICU वार्ड में शिफ्ट हुए मुलायम सिंह यादव
अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया है. उनके मुलाकात करने के लिए उनके भाई शिवपाल यादव भी गुरुग्राम रवाना हो गए हैं. सपा के दूसरे नेता भी उन्हें देखने पहुंच रहे हैं.
Yogi Adityanath ने पत्नी के निधन से टूटे मुलायम को यूं बंधाया ढाढ़स, लोग कर रहे जमकर तारीफ
मेदांता में ही होता है मुलायम सिंह का रूटीन चेकअप
मेदांता अस्पताल में ही मुलायम सिंह यादव का इलाज चलता है. उनका रूटिन चेकअप भी इसी हॉस्पिल में होता है. कुछ दिनों पहले उन्हें यूरीन इन्फेक्शन के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से यहीं उनका इलाज चल रहा है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई,मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूँ!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 2, 2022
केशव प्रसाद मौर्य ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट किया, 'यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई. मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर बिगड़ी मुलायम सिंह की तबीयत, पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने पूछा हाल